मिल्क केक (Milk cake recipe in Hindi)

Sehajpreet Singh
Sehajpreet Singh @cook_25490569

#Aman #auguststar #kt हैलो दोस्तो आज हम बनाएँगे मिल्क केक जो खाने मे अति स्वादिष्ट होता है चलो बनाते है ।

मिल्क केक (Milk cake recipe in Hindi)

#Aman #auguststar #kt हैलो दोस्तो आज हम बनाएँगे मिल्क केक जो खाने मे अति स्वादिष्ट होता है चलो बनाते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
3 लोग
  1. 3 किलोदूध फुल क्रीम वाला
  2. 20काजू पीसे हुए
  3. 20बादाम पीसे हुए
  4. 1 छोटी चमच देसी घी
  5. 1मीडियम साइज नींबू
  6. 250 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले एक भारी तले वाला कोइ भी बरतन लें और सारा दूध उसमे डाल दें और तेज आंच पर उबलने के लिए रख दें ।

  2. 2

    दूध को तब तक उबालते रहे जब तक वो गाडा ना हो जाए ।

  3. 3

    ध्यान रहे दूध तले के नीचे ना लगे, अपनी जरूरत के हिसाब से गैस की फ्लेम कम या ज्यादा करते है और दूध को लगातार चलाते रहे।जब दूध जमने की कसिसटेंसी पे आ जाऐ तो काजू और बादाम का पाउडर भी दूध मे डाल दे।

  4. 4

    अब आपको मावा मे एक चमच घी डालना है ताकि मावा आपकी कडाही के तले मे ना लगे ।

  5. 5

    अब इसमे चीनी डालकर कर मावा को तब तक हिलाते रहे जब तक वो कडाही को छोड़ ना दे।अब तैयार मावा को एक गोलाकार बरतन मे निकाल ले और 3,4 घन्टे के लिए फ्रिज में रख दें ।

  6. 6

    देखिये हमारा मिल्क केक तैयार है, कटट करें और सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sehajpreet Singh
Sehajpreet Singh @cook_25490569
पर

Similar Recipes