सूखी सेवइयां(sukhi seviyan recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#auguststar
#kt
कान्हा जी के भोग के लिए मैंने सूखी सेवईयां की खीर बनाई है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। जिसे दूध को सुखाकर बनाया जाता है।

सूखी सेवइयां(sukhi seviyan recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
कान्हा जी के भोग के लिए मैंने सूखी सेवईयां की खीर बनाई है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। जिसे दूध को सुखाकर बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
६ लोगों के लिए
  1. 2लीटर दूध
  2. 200 ग्रामकी सेवाई की पैकेट
  3. 2 कपचीनी
  4. 4 चम्मचकाजू पाउडर
  5. 2 चम्मचकिशमिश
  6. 4 चम्मचघी
  7. 4,5इलाइची के पाउडर
  8. 4,5चेरी सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सूखी सेवईयां बनाने के लिए--

  2. 2

    सबसे पहले दूध को एक कड़ाई में उबलने के लिए गैस में रख दे और थोड़ी थोड़ी देर बाद चलाते रहे,लगभग २०,२५ मिनट तक पकाए ताकि दूध सूख कर एकदम आधा लीटर ही रह जाए।

  3. 3

    अब एक कड़ाई में घी डालकर सेवईयां को घी में भून लीजिए और जब दूध सूख जाए तो उसमे सेवईयां डाल दे और चलाते रहे।

  4. 4

    फिर सेवईयां में चीनी,काजू पाउडर औरइलायची पाउडर डालकर अच्छे से पकाए जब तक सेवाई पक ना जाए।

  5. 5

    फिर जब सेवाई भी पक जाए और दूध भी सुख कर रबड़ी की तरह बन जाए तो उसमे किशमिश डालकर फिर गैस बंद करके एक प्याले में निकाल लीजिए और आपको जैसी पसंद उसी तरह किशमिश और चेरी से सजाए।

  6. 6

    बस होगया तैयार कान्हा जी के भोग के लिए बहुत ही स्वादिष्ट भोग प्रशाद सूखी सेवईयां।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes