पान मावा मिठाई (Pan mawa mithai recipe in hindi)

Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 1 पैकेटमारी गोल्ड बिस्कुट
  2. 1 कपचीनी पाउडर
  3. 1/2 कपनारियल पाउडर
  4. 1/2 चम्मचछोटी इलायची
  5. 1 कपमावा
  6. 1 कपकाजू किशमिश
  7. 1/2 छोटी चम्मचहरा रंग खाने वाला
  8. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मारीगोल्ड बिस्कुट को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लेंगे

  2. 2

    फिर हम उस पाउडर में हरा रंग नारियल का पाउडर, हरा रंग,चीनी पाउडर,छोटी इलायची मिला लेंगे और उसे थोड़ा थोड़ा दूध डालकर गुथं लेंगे

  3. 3

    अब हम मावा लेंगे उसमें काजू किशमिश को कट करके डाल देंगे और उसमें चीनी पाउडर भी डालेंगे और छोटी इलायची का पाउडर भी मिला देंगे और थोड़ा सा नारियल का पाउडर डाल देंगे

  4. 4

    और अच्छे से मिला लेंगे, अब हमने जो बिस्कुट पाउडर का आटा गूंथा है उससे एक लोयी लेंगे और उसे बेल लेंगे

  5. 5

    अब हम एक गोलाकार ढक्कन लेंगे और उस से गोल कट कर लेंगे अब हम इसे तिकोना मुड़कर पान का शेप देंगे और उसमें मावा भर देंगे और ऊपर से थोड़ा सा नारियल डालकर सर्व करेंगे दोस्तों आप इसे जरूर ट्राई करें यह बहुत ही आसान है बनाने में भी और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है एक बार तो जरूरी है आप लौंग ट्राई करो.

  6. 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
पर
mujhe cooking karna bhut acha lgta h
और पढ़ें

Similar Recipes