बेसन लड्डू(Besan laddu recipe in Hindi)

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
10 लडडू
  1. 1/2 कपघी
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/4 कपदूध का पाउडर
  4. 1/4 कपगुड
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    एक पतले में घी गर्म करके उसके अंदर बेसन डाले अभी बेसन को लगातार चलाते रहे जब बेसन में से खुशबू आने लगे तब गैस बंद कर ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में गुड़ लेकर उसको पिघलने तक गर्म करें।अभी उसको नीचे उतार के उसके अंदर दूध का पाउडर,, इलायची पाउडर डालें।

  3. 3

    हाथों से अच्छे से मिक्स करके उसके लड्डू बनाए।

  4. 4

    लड्डू को 10 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं।

  5. 5

    बेसन लड्डू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes