ज्वार गुड़ लड्डू विथ चुकंदर रबड़ी

Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कपज्वार आटा
  2. 1/2 कपगुड़ या स्वादानुसार
  3. 1/2 कपड्राइफ्रूट
  4. 3 चम्मचघी
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. चुकंदर रबड़ी के लिए
  7. 2 चम्मचकिसा चुकंदर
  8. 2 कपदूध
  9. स्वादानुसारगुड़ या शक्कर
  10. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  11. कुछड्राइफ्रूट

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ज्वार आटा को लें और पैन में घी डाले और आटा डालकर भूने.

  2. 2

    अब उसकों बाउल में निकाल कर रखें और थोड़ा ठंडा होने दें.

  3. 3

    अब उसमें ड्राइफ्रूट इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और गुड़ को बरीक किस कर डालकर मिलाएं

  4. 4

    अब लड्डू बनाएं.

  5. 5

    अब एक पैन में दूध डालकर उबाले और थोड़ा गाढ़ा होने दें.

  6. 6

    अब चुकंदर को कीस कर डाले और मिलाएं.

  7. 7

    अब ड्राइफ्रूट इलायची पाउडर को डालकर मिलाएं.

  8. 8

    अब गुड़ या शक्कर डाले और गाढ़ा होने दें.

  9. 9

    अब एक गिलास में चुकंदर रबड़ी को रखें और लड्डू के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

Similar Recipes