गुड की लापसी(Gud ki lapsi recipe in Hindi)

Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामगेहूं का दलिया (1 कटोरी)
  2. 250 ग्रामगुड़ (सवा कटोरी)
  3. 400 ग्रामपानी (1 कढछी पानी अलग से)
  4. 1 चम्मचजमा हुआ घी (पिघला हो तो 4 चम्मच ले)
  5. 10दाने काजू
  6. 10दाने बादाम
  7. 2/1 मुठ्ठी किशमिश
  8. चुटकीभर जायफल
  9. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसौफ
  11. 1 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बताई सामाग्री को एक जगह इकट्ठा कर ले ।

  2. 2

    कूकर मे 1/4 चम्मच घी डालकर काजू और बादाम को साबूत ही भून ले ।

  3. 3

    1/4 चम्मच घी और डाले,घी गर्म होने पर सौफ डाले,फिर तिल डाले और दलिया डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून ले ।

  4. 4

    दलिया भून जाने पर पानी डाले और कूकर की लिड लगाकर दो सीटी तेज गैस पर आने दे । फिर 10 मिनट सिम गैस पर दलिए को दम पर रखे ।

  5. 5

    जब तक दलिया दम पर है । आप गुड को चाकू से छोटे टुकडो मे काट ले काजू,बादाम को भी काट ले ।किशमिश,जायफल व इलायची भी ले ले ।बचा हुआ घी भी रख ले । कूकर जब ठंडा हो जाए तो ढक्कन खोल ले ।

  6. 6

    पके हुए दलिया मे मेवे डाले,इलायची पाउडर, जायफल और बचा हुआ घी भी डाल दे ।

  7. 7

    कटा हुआ गुड डाले,एक कढछी पानी डाले और हल्के हाथ से हिला ले और ढक्कन लगा कर फिर से 5 मिनट सिम गैस पर दम पर रखे ।

  8. 8

    स्वादिष्ट लापसी, जिसे आप गुड का मीठा दलिया भी कह सकते है, खाने के लिए तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
पर

Similar Recipes