इंडियन पास्ता

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#Sep #Pyaz
अक्सर हम ने इटालियन वाईट सोस पास्ता या रेड सोस या मिक्स सोस पास्ता बनाते हैं या टेस्ट करें है लेकिन आज में इंडियन पयाज और टमाटर वाले पास्ता की रेसीपी और के साथ शेयर करती हूँ ।

इंडियन पास्ता

#Sep #Pyaz
अक्सर हम ने इटालियन वाईट सोस पास्ता या रेड सोस या मिक्स सोस पास्ता बनाते हैं या टेस्ट करें है लेकिन आज में इंडियन पयाज और टमाटर वाले पास्ता की रेसीपी और के साथ शेयर करती हूँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोंग
  1. 1 कटोरीपिनी पास्ता
  2. 1पयाज
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1गाजर
  6. 2 चम्मचशेजवान चटनी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. नमक स्वाद अनुसार तेल
  10. हराधनिया ऊपर से सजा ने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कडाही में पस्ता पानी के साथ उबाल कर छील ले और 2 चम्मच तेल डाल कर मिला ले अब इस को थोडा थंडा होने दे।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गरम कर के प्याज डाल कर भुने और हल्का लाल रंग का होने दे फिर टमाटर गाजर शिमला मिर्च डाल कर मिला ले ।

  3. 3

    अब लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर नमक और शेजवान चटनी डाल कर मिला ले ।

  4. 4

    अब एक एक पास्ता को कैंची से बीच में काट ले और कढाई में डाल कर मिला ले अब इस को ढक कर सिम गैस पर 3-4 मिनट तक पकाए फिर गैस बंद कर ले और तयार हैं स्वादिष्ट गरमा गरम इंडियन पास्ता हरा धनियाडाल कर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes