रेड सॉस पास्ता

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida

#goldenapron3 #week2 #pasta #nd
एक अलग विधि से तैयार टमाटर (रेड सॉस) पास्ता

रेड सॉस पास्ता

#goldenapron3 #week2 #pasta #nd
एक अलग विधि से तैयार टमाटर (रेड सॉस) पास्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
2 सर्विंग
  1. 4टमाटर
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1/2शिमला मिर्च चोकोर कटी
  4. 1/2गाजर चोकोर कटे
  5. 2मशरूम कटे हुए
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 6कली लहसुन बारीक कटा
  8. 4 चम्मचचीज़ (इच्छानुसार)
  9. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  10. 1 चम्मच ओरिगैनो
  11. आवश्यकतानुसार नमक
  12. आवश्यकतानुसार काली मिर्च
  13. 4-5बेसिल या बड़ी तुलसी के पत्ते
  14. 3 चम्मचओलिव तेल
  15. 1 कटोरीपास्ता (किसी भी प्रकार का)
  16. आवश्यकतानुसार पानी
  17. आवश्यकतानुसार बर्फ़

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर का अग्रभाग हटा लें और उबलते हुए पानी में डाल के 5 मिनट बाद निकाल लें।इसे बर्फ के ठंडे पानी में 5 मिनट रखके, इसका छिलका उतार लें।

  2. 2

    एक गंजी में पानी गर्म करें तथा 1 चम्मच ओलिव तेल डाल दें। उबाल आने पे, पास्ता डालें तथा पकने तक उबालें, ध्यान रहे कि पास्ता गलाना नहीं है। पकने पर छान के अलग रख लें, पानी ना फेंके।

  3. 3

    एक पैन में 2 चम्मच ओलिव तेल डाल के गर्म करें, इसमे एक एक करके लहसुन, मिर्च, प्याज़ डालें। 2 मिनट बाद, टमाटर व नमक डालें।

  4. 4

    इसे ढक के 3 से 4 मिनट पका लें फिर मैशर से टमाटर मैश कर लें।

  5. 5

    अब इसमें शिमला मिर्च, गाजर, मशरूम अच्छे से मिला दें, 2 मिनट ढकने के बाद, इसमें चीज़(इच्छानुसार) डालके 2 मिनट ढक के पकाये।

  6. 6

    अब इसे तेज आंच के साथ 1 मिनट तक स्टिर करें। यदि ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी है तो पास्ते का उबला हुआ पानी डालें अन्यथा आंच धीमी कर चिली फ्लेक्स एवम ओरिगैनो डाल के अच्छे से मिलाएं, फिर पास्ता डाले, और आराम से पूरी ग्रेवी में पास्ता मिलाये।

  7. 7

    आपका पास्ता खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes