आलू पराठा(Aloo PAratha recipe in Hindi)

Deepika Patil Parekh
Deepika Patil Parekh @Deepika_Parekh84
Mumbai

#Sep #Aloo #post2

आलू पराठा किसको पसंद नै है? इस पराठे में उबले हुए आलू का मसाला भरा जाता है. मसाले को स्वादिष्ठ बनाने के लिए उसमे लहसुन, हरी मिर्च, धनिया डाला जाता है और फिर उस मसाले को पराठो में डालकर सीखा जाता है. अक्सर आलू पराठे को उत्तर भारत में नाश्ते में परोसा जाता है. 

पंजाबी आलू के पराठे को तड़का रायता और धनिया पुदीना चटनी के साथ रविवार के नाश्ते के लिए परोसे।

अगर आपको यह पराठा पसंद आया हो तो, आप भी बना सकते है

आलू पराठा(Aloo PAratha recipe in Hindi)

#Sep #Aloo #post2

आलू पराठा किसको पसंद नै है? इस पराठे में उबले हुए आलू का मसाला भरा जाता है. मसाले को स्वादिष्ठ बनाने के लिए उसमे लहसुन, हरी मिर्च, धनिया डाला जाता है और फिर उस मसाले को पराठो में डालकर सीखा जाता है. अक्सर आलू पराठे को उत्तर भारत में नाश्ते में परोसा जाता है. 

पंजाबी आलू के पराठे को तड़का रायता और धनिया पुदीना चटनी के साथ रविवार के नाश्ते के लिए परोसे।

अगर आपको यह पराठा पसंद आया हो तो, आप भी बना सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. लोई बनाने के लिए
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 छोटा चम्मच नमक
  4. आवश्यकतानुसार पानी लोई बनाने के लिए
  5. आवश्यकतानुसार तेल या घी
  6. आलू मिश्रण के लिए:
  7. 2 टी स्पूनतेल
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. चुटकीभर हींग
  10. 1मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 3लहसुन बारीक कटा हुआ
  12. कुछकरी पत्ते, कटे हुए
  13. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  14. 3आलू, उबला और मसला हुआ
  15. 1/2 टी स्पूननमक
  16. 1 टी स्पूननींबू का रस
  17. 2 टी स्पूनधनिया पत्ता, बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आते को गुंद ले। एक बड़े बाउल में 2 कप गेहूं का आटा और थोड़ा नमक डाले।थोड़ा थोड़ा पानी डाले और लोई बनने तक गुंदते रहे. आटा गूंदने के बाद थोड़ा तेल लगाए और गुंदते रहे. नरम होने तक गुंदे और उसके 8 से 10 टुकड़े कर ले. लोई को ढ़के और अलग से रख दे।

  2. 2

    मसाले के लिए विधि
    सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 टीस्पून तेल गर्म करें और 1 टीस्पून जीरा, चुटकीभर हींग, 1 मिर्च, 3 लहसुन और कुछ करीपत्ते तड़काएं।
    अब इसमें ¼ टीस्पून हल्दी भी डालें और हल्का भूनें।
    अब इसमें 3 उबले हुए और मसले हुए आलू और ½ टीस्पून नमक डालें।

  3. 3

    सब कुछ अच्छी तरह से मिलने तक इसे मिलाते रहें।
    इसके बाद, 1 टीस्पून नींबू का रस और 2 टेबलस्पून धनिया डालें।
    सब कुछ अच्छी तरह से मिलने तक इसे मिलाते रहें।

  4. 4

    पराठा  बनाने की विधि
    अब आलू का पराठा बनाए। अब एक सपाट सतह पर एक लोई रखे और अपने हाथो से उसे फ्लैट करें। बेलन से उसे 3 इंच के गोले में बेले।

    थोड़ा मसाला ले और बिच में रख दे. चारो तरफ से लोई बंद करले. अब इसे अपने हाथो से बंद करने के लिए दबा ले. इस लोई को सूखे आटे में डस्ट करें और बेलन की मदद से रोटी जैसे बेल ले.

  5. 5

    अब एक तवा गरम करें और उसपर यह पराठा डाले। थोड़ा तेल या घी डाले और दोनों तरफ से सुनहरा और भूरा होने तक पकाए। पराठे को दबाते रहे ताकि वो अच्छी तरह से पाक जाए.

    आलू पराठे को प्लेट में डाले और गरमा गरम परोसे। पंजाबी आलू के पराठे को तड़का रायता और धनिया पुदीना चटनी के साथ रविवार के नाश्ते के लिए परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Patil Parekh
Deepika Patil Parekh @Deepika_Parekh84
पर
Mumbai
Hello all, i am Deepika, based in mumbai. Born in Maharashtrian family n got married with gujju jain guy. I was working as a HR personnel. My husband and I are very foodie. I left my job post delivery. I always tried food in various restaurants or on streets of mumbai, but never taken efforts of making it by myself. Recently due too lockdown, when everything was closed. When we were unable to fulfill our craving, i started trying various recipes at home. And my hubby started capturing pictures of whatever i cook.. so this way we have created our instapage herplatterhisshutter..
और पढ़ें

कमैंट्स (19)

Kumar V Dave
Kumar V Dave @cook_25979170
Looking Delicious. One suggession.... Add green chutney n mooli ka aachar....

Similar Recipes