पोटैटो काज़ुन (potato cajun recipe in Hindi)

Mitika Thareja
Mitika Thareja @cook_25929468

#sep#आलू#sep#

शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 15बेबी पोटैटो
  2. 1 छोटा चम्मचनमक
  3. 1/2 कपपानी एवम आलू उबालने के लिए
  4. 1/4 कपकार्नफ्लौर
  5. 1/4 कपमैदा
  6. 1 छोटा चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  7. 1 छोटा चम्मचमिक्स हर्ब्स
  8. 1/2 चम्मचसफेद मिर्च पाउडर
  9. तेल तलने के लिए
  10. 3/4 कपबिना अण्डे की मयोनिस
  11. 1/2 चम्मचलहसुन पाउडर
  12. 1/2 चम्मचप्याज पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचकटा हुआ प्याज
  15. 1/2 चम्मचचिल्ली साॅस
  16. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  17. 1/2 चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    कूकर मे पानी आलू 1/2 चम्मच नमक डाल कर उबाल ले

  2. 2

    उसके बाद हथेली की सहायता से दबा कर आलू फ्लेट कर ले

  3. 3

    1बर्तन मे कार्नफ्लौर,मैदा,1/2चम्मच नमक,1/2 चम्मच चिलिफ्लेक्स,1/2चम्मच मिक्सहर्ब्स,1/4चम्मच सफेद मिर्च पाउडर,1/2 कप पानी डालकर मुलायम घोल बनाये

  4. 4

    इस घोल मे आलू डिप करे अच्छे से कोट करके शेलोफ्राई करे मध्यम आंच पर इनको गोल्डन होने तक तले 1/2 चम्मच मक्खन तेल मे डाले व आलू क्रिस्प होते ही निकाल ले

  5. 5

    अब 1 बरतन मे म्योनिस,बची हुई चिलिफ्लेक्स,मिक्सहर्ब,सफेद मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,लहसुन पाउडर,प्याज पाउडर, चिली सॉस सबको अछे से मिलाए 3चम्मच दूध डालकर पतली सॉस बनाये

  6. 6

    1 प्लेट मे दूर दूर आलू सजाए उसके उपर काजून सॉस डाले,लाल मिर्च पाउडर,प्याज व धनिया से सजाए

  7. 7

    आपका पोटैटो काज़़ुन तैयार हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mitika Thareja
Mitika Thareja @cook_25929468
पर

Similar Recipes