टोमेटो पास्ता (tomato pasta recipe in Hindi)

Priya jain
Priya jain @cook_191986
Itawa
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपास्ता
  2. 2टमाटर
  3. 2खड़ी लाल मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  6. 2 चम्मचपास्ता मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचसाॅस
  9. 3 चम्मचतेल
  10. आवश्यकता अनुसारपानी
  11. 1/2 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम पानी उबालने रख देंगे। अब इसमें नमक और 1 चम्मच तेल डालकर पानी उबलने पर पास्ता डाल दें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में टमाटर और खड़ी लाल मिर्च पानी डालकर टमाटर का छिलका हटने तक उबाल लें।

  3. 3

    अब टमाटर के उबल जाने पर ठंडे कर उसका छिलका उतार कर टमाटर मिर्च के पीस कर उन्हें मिक्सर में पीस लें।

  4. 4

    अब पास्ता हो जाने पर ठंडे पानी से धो लें। और झारे में निकाल लें।

  5. 5

    इसके बाद लहसुन और प्याज़ को बारीक काट लें। और कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने पर उसमें डाल दें।

  6. 6

    अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर उसमें नमक पास्ता मसाला शक्कर साॅस मिला लें। इसे 5 मिनट तक पकाएं। और फिर पास्ता मिलाकर थोड़ी सी देर चलाएं। अब गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya jain
Priya jain @cook_191986
पर
Itawa
खाना बनाने में जो मजा है वह और कहां फॉलो प्रिया जेन का कूकपैड का सफर
और पढ़ें

Similar Recipes