टोमेटो पास्ता (tomato pasta recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

#2022 #W4
पास्ता

टोमेटो पास्ता (tomato pasta recipe in Hindi)

#2022 #W4
पास्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपपास्ता,
  2. स्वादानुसार,नमक
  3. 1 चम्मच तेल,
  4. 4 चम्मच टोमेटो प्यूरी,
  5. 1 चम्मच टोमेटो केचप,
  6. 1गाजर बारीक कटी हुई,
  7. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई,
  8. 1प्याज बारीक कटा हुआ,
  9. 5कलियां लहसुन बारीक कटा हुआ,
  10. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  11. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर,
  12. 2 चम्मच तेल,
  13. 1 छोटी चम्मच शक्कर,

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    3 कप पानी डालकर पानी को उबालना उसमें नमक और तेल डालकर मीडियम आंच पर 5 से 7 मिनट पकायें ।

  2. 2

    तेल गरम करें उसमें बारीक कटे हुए लहसुन डालकर मिलायें कुछ देर भुनने के बाद प्याज़ डालकर मिलायें,कुछ देर भुनने के बाद गाजर और शिमला मिर्च डालकर मिलायें ।

  3. 3

    कुछ देर भुनने के बाद टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें धीमी आंच पर कुछ देर पकायें,लाल मिर्च पाउडर नमक डालकर मिलायें इसके बाद इसमें उबले पास्ता डालकर मिलायें

  4. 4

    टोमेटो केचप डालकर मिलायें और ढंककर कुछ देर धीमी आंच पर पकायें ।

  5. 5

    गरम गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

कमैंट्स

Similar Recipes