रेड सॉस पास्ता (Red Sauce Pasta Recipe In Hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मि०
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामउबला पेने पास्ता या कोई भी पास्ता
  2. 4कली लहसुन का कूटा हुआ
  3. 1बारीक कटा हुआ प्याज़
  4. 2 चम्मचबेसिल बारीक कटी
  5. 2 चुटकीकाली मिर्च बारीक कुटी हुई
  6. 400 ग्रामउबले हुए टमाटर
  7. 1/2 चम्मचचिल्ली फ़्लैक्स
  8. आवश्यक्तानुसारऑलिव ऑयल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारओरिगानो
  11. आवश्यक्तानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  12. आवश्यक्तानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

25-30 मि०
  1. 1

    आपको पहले सॉस बनाना होगा। इसके लिए मध्यम आंच पर एक पैन में तेल गरम करें और इसमें लहसुन और चिली फ्लेक्स डालकर 2 मिनट तक चलाएं। फिर बारीक कटा प्याज़ डालकर गोल्डन होने तक पकाएं

  2. 2

    अब छिला हुआ टमाटर, बेसिल पैन में डालें। सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं, जबतक कि सॉस गाढ़ा होना शुरू न हो जाए।

  3. 3

    सॉस गाढ़ा होने लगे तो बर्नर बंद करके इसमें नमक और काली मिर्च और ओरिगानो डालें। सॉस को गरम रखें।

  4. 4

    दूसरे पैन में पानी डालकर उबालें। उबलते पानी में नमक, तेल और पास्ता डालें और 7 मि०तक पकाएं।

  5. 5

    पास्ता पक जाए तो इससे पानी निकालकर पास्ता को अलग बर्तन में रख लें। पास्ता सॉस में डालें और सावधानी से चलाएं। हरी धनिया से गार्निश करें और गर्मागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes