चटपटे भरवा टमाटर (Chatpate bharwan tamatar recipe in hindi)

arpita jain
arpita jain @cook_26211544
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
4लोगो
  1. 10टमाटर
  2. 1 कटोरीसिका बेसन
  3. 1 कटोरीदरदरा मूंगफली दाना
  4. 4-5 बड़ा चम्मचतेल
  5. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1दालचीनी टुकड़ा
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 4तेज पान पत्ते
  9. 6खड़ी लाल मिर्च
  10. 2 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 3 चम्मचधनिया
  13. 3 चम्मचलाल मिर्च
  14. 2 छोटी चम्मचशकर
  15. 2हरी मिर्च कटी हुई
  16. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. स्वादअनुसारकाला नमक
  18. 1/2 चम्मचहींग
  19. 1/4 कपकाजू
  20. 1/4 कपतिल्ली

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    टमाटर 🍅को ऊपर से थोड़ा सा काट लीजिए, टमाटर को खाली करके पल्प निकालिए, सारा पल्प अलग रख लीजिए

  2. 2

    अब पेन गर्म करके थोड़ा सा तेल डालकर जीरा, हरी मिर्ची, सिका हुआ बेसन,दुरमुरे दाने, हल्दी, लाल मिर्ची, धनिया,हींग, अमचूर पाउडर, काला नमक, सफेद नमक, कटा हुआ धनिया डालिए और भून लीजिए।

  3. 3

    अभी ठंडा कीजिए, खाली टमाटरों में यह भरावन सामग्री भर लीजिए, भरे हुए टमाटर को बनाने के लिए पेन को गैस पर रखकर थोड़ा तेल व नमक 🧂डालिए। अब इसमें टमाटर रख दीजिए

  4. 4

    धीमी आंच पर धीरे-धीरे चलाते रहिए। जब भी अच्छे से सीज़ जाए तब गैस बंद कर दीजिए।
    लगभग 7-8 मिनट ⏰लगेंगेl

  5. 5

    ग्रेवी के लिए-
    कढ़ाई गरम कर के दो-तीन चम्मच तेल गरम कीजिए। तेजपत्ता, खड़ी लाल मिर्च,व सारे मसाले डाले। अब इसमें चार टमाटर का पेस्ट,हरी मिर्ची पेस्ट,
    दाने, काजू, तिल्ली का पेस्ट डाले। टमाटर का पल्प भी डाल दीजिए।
    जब तक तेल अलग ना हो जाए तब तक सीजने दीजिए

  6. 6

    अब इसमें भरवा टमाटर डाल दीजिए हरा धनिया और काजू से सजाकर गरमागरम सर्व कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
arpita jain
arpita jain @cook_26211544
पर

Similar Recipes