शाही टमाटर सब्जी (shahi tamatar sabzi reicpe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 4टमाटर
  2. 1प्याज
  3. 1बाउल काजू
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  8. 1/2बाउल काजू मसाला पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 3-4करी पत्ते
  11. 3 चम्मचमलाई
  12. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 5 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले काजू को गरम पानी में 10 se 15 minit भिगोएं

  2. 2

    अब टमाटर और प्याज़ को बारीक काट लें और उसमें काली मिर्च दाल के मिक्स करे

  3. 3

    अब काजू मसाले में टोमेटो सॉस,लाल मिर्च पाउडर, किचन किंग मसाला और मलाई डाल के ग्रेवी तैयार करे

  4. 4

    अब एक पैन में ऑयल गरम करे और जीरा,करी पत्ते डाले फिर तुरंत ही प्याज़ और टमाटर, अदरक लहसुन पेस्ट डाल के 2 मिनिट के लिए सोते करे

  5. 5

    अब उसमे भिगोएं हुए काजू डाल के मिक्स करें और 2 मिनिट के लिए पकाए

  6. 6

    अब उसमे काजू मसाला ग्रेवी जो तैयार की है वो डाले और 2 मिनिट पकाए

  7. 7

    अब उसमे थोड़ा पानी डाल के पकाए

  8. 8

    अब हमारी शाही टमाटर सब्जी तैयार है उसे गरम गरम ही पराठे के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes