फ्रूट एण्ड नट योगर्ट बाउल (Fruit and nut yogurt bowl recipe in Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#GA4
#Week1
#yogurt
आज मैंने एक बहुत ही पौष्टिक और ताज़ा फ्रूट्स एंड नट्स योगर्ट बाउल बनाया है जिसे आप डायटिंग के दौरान भी खा सकते है और ऐसे भी! इसमें अधीक मात्रा में प प्रोटीन और फाइबर है जो आपके शरीर के लिए बहुत लाभदायक है!! ♥️

फ्रूट एण्ड नट योगर्ट बाउल (Fruit and nut yogurt bowl recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#GA4
#Week1
#yogurt
आज मैंने एक बहुत ही पौष्टिक और ताज़ा फ्रूट्स एंड नट्स योगर्ट बाउल बनाया है जिसे आप डायटिंग के दौरान भी खा सकते है और ऐसे भी! इसमें अधीक मात्रा में प प्रोटीन और फाइबर है जो आपके शरीर के लिए बहुत लाभदायक है!! ♥️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2-3 लोग
  1. 3/4 कटोरीयोगर्ट/ गाढ़ा दही
  2. 1/2 कटोरीइंस्टेंट ओट्स
  3. 1 कपदूध
  4. आवश्यकतानुसार फल (अपनी पसंद के) (जैसे: सेब, केला, अनार इत्यादि)
  5. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रिट्स (खजूर, बादाम, किशमिश)
  6. 1 चुटकीदालचीनी पाउडर
  7. 1 चम्मचभूनी हुई अलसी
  8. 1-2 चम्मचशहद

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सामग्री:

  2. 2

    एक काँच का बाउल या फिर काँच का जार ले उस में ओट्स ले अब उसमें दूध मिला लें।

  3. 3

    फिर उसमे दही डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और बाउल को ढककर रख दे 4-5 घण्टे के लिए।

  4. 4

    ओट्स के इस मिश्रण को फ्रीज़ में रखें।

  5. 5

    इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और यदि वह गाढ़ा हो तो उसमें थोड़ा और दूध मिला लें।

  6. 6

    अब इस मिश्रण में फल और ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर लें और बादमें एक चम्मच शहद डाल दे ।

  7. 7

    अब इस बाउल को फलो, ड्राई फ्रूट्स, अलसी, एक चुटकी दालचिनी से सजा कर ठंडा खाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes