पंजाबी मटर पनीर (Punjabi Matar paneer recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

30से 35मिनट
5से 6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 200 ग्राममटर मटर
  3. 3बड़े प्याज़
  4. 2+1/2 कप टमाटर का पेस्ट
  5. 3 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1+1/2चम्मच हल्दी
  8. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चमचजीरा
  11. 6लौंग
  12. 1टुकड़ा डाल चीनी
  13. आवश्यकतानुसार घी या तेल

कुकिंग निर्देश

30से 35मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई मे तेल या घी डालकर गर्म कीजिये फिर उसमे जीरा, लौंग और डालचीनी डाल कर 30सेकंड भुने

  2. 2

    अब इसमें बारीक़ कटे प्याज़ डालकर गोल्डन होने तक भुने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर 1से 2मिनट भुन लीजिये

  3. 3

    एक तरफ कढ़ाई मे पनीर को हल्का फ्राई कर लीजिये और फ्राई पनीर को पानी मे डालकर रख दीजिये(पानी मे फ्राई पनीर को डालने से पनीर सॉफ्ट रहता है)

  4. 4

    अब अदरक लहसुन भुन जाने के बाद इसमें सभी मसाले, और नमक डाल कर भुन लीजिये ज़ब तक घी अलग ना हो जाये

  5. 5

    अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाल कर घी के अलग होने तक भुन लीजिये

  6. 6

    अब इसमें मटर डाल कर मिक्स कीजिये और 3मिनट तक पका लीजिये

  7. 7

    अब इसमें पानी डालकर उबाल आने तक पका ले फिर पनीर डाल कर 3से 4मिनट पका लीजिये

  8. 8

    अब इसमें कसूरी मेथी डालकर 1मिनट पकाये और गैस ऑफ कर दीजिये

  9. 9

    अब पंजाबी मटर पनीर तैयार है इसे चावल, रोटी के साथ सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPunjabi Matar Paneer