वनीला फ्लेवर केक नो ओवन(Vanila flavour cake no oven recipe in Hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#safed

बच्चों को केक बहुत पसंद होता हैं जब उनकी पसन्द से सजाएं तो वो और भी खुश हो जाते है तो देखे ये केक मैंने कैसे बनाया है।

वनीला फ्लेवर केक नो ओवन(Vanila flavour cake no oven recipe in Hindi)

#safed

बच्चों को केक बहुत पसंद होता हैं जब उनकी पसन्द से सजाएं तो वो और भी खुश हो जाते है तो देखे ये केक मैंने कैसे बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/2 कटोरी मैदा
  2. 1 कटोरीपिसी चीनी
  3. 1/2 कटोरी आधी कटोरी रिफाइंड
  4. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  7. 1 बाउल क्रीम
  8. सजाने के लिए
  9. सौफ, और जैली कैंडी
  10. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी
  11. 1 1/2गिलास दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारा सामान एक साथ रख ले, अब ऑयल और पिसी हुई चीनी को अच्छी तरह मिक्स करें अब एक छलनी में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान लें।

  2. 2

    थोड़ा थोड़ा ढूध डालकर मिक्स करें और बैटर को स्मूथ कर ले कोई लम्बस ना हो और वनीला एसेंस डाल दें और मिक्स करें केक टिन में ऑयल लगाकर मैदा छिड़क दें और तैयार घोल डालकर ऊपर से टूटी फ्रूटी डालकर टप करे ।

  3. 3

    पहले से कड़ाही में नमक डालकर गरम करें और कोई कटोरी या स्टैंड रख दे अब केक वाला बर्तन रख दे और ढकन लगा दे पहले 5 मिनट गैस तेज रखे फिर लौ कर दे, 35 मिनट बाद चेक करें बन गया है तो ठीक हैं नही तो 5 मिनट और पका लें, ठंडा होने पर क्रीम लगा दे आप चाहे तो केक को बीच में से काटकर भी क्रीम लगा सकते है (हमारे ज्यादा क्रीम नही खाते हैं)

  4. 4

    चारो तरफ से क्रीम लगा कर ऊपर सौफ, जैली कैंडी, टूटी फ्रूटी लगा दे या आपके पास जो हो वो लगा दे ये मैंने बच्चों के लिए बनाया था तो उनकी पसन्द से लगाया है आप अपनी पसन्द से लगा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes