लौकी के कोफ्ते (Lauki Ke Kofte Recipe In Hindi)

Pooja Singh
Pooja Singh @cook_26080588
Vishakhapatnam

#sep
#AL
लौकी से बने कोफ्ते की सब्जी का स्वाद बेहद लाजवाब होता है. चपाती, चावल, परांठे किसी के साथ भी आप इसके स्वाद का भरपूर मजा ले सकते हैं.

लौकी के कोफ्ते (Lauki Ke Kofte Recipe In Hindi)

#sep
#AL
लौकी से बने कोफ्ते की सब्जी का स्वाद बेहद लाजवाब होता है. चपाती, चावल, परांठे किसी के साथ भी आप इसके स्वाद का भरपूर मजा ले सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3-4 सर्विंग
  1. कोफ्ता बनाने के लिए-
  2. 300 ग्रामलौकी कद्दूकस की हुई
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टीस्पूननमक
  8. 1/2 टीस्पूनजीरा
  9. 1 टीस्पूनघी
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी के लिए-
  12. 2 टेबलस्पूनतेल
  13. 1 टीस्पूनजीरा
  14. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  15. 2टमाटर कद्दूकस किए हुए
  16. 5-6कलियां लहसुन बारीक कटी हुई
  17. 1 टीस्पूनअदरक
  18. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  19. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  20. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  21. स्वादानुसार नमक
  22. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  23. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  24. 1 टीस्पूनमलाई सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम लौकी को अच्छे से धो के उसे कद्दूकस कर देंगे। इसके बाद लौकी में से अच्छे से पानी निकाल देंगे हाथों से दबा के।

  2. 2

    अब इसमें 100 ग्राम बेसन, 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर,1 टीस्पून नमक,1/2 टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून घी डालेंगे और इससे अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    अब इसके बाद इस मिक्सचर के छोटे-छोटे से गोल आकार के बोल बनाएंगे।

  4. 4

    अभी कढ़ाई में तेल लेंगे और उसमें इन बॉल स्कोर को एक-एक करके डालेंगे और 5 से 10 मिनट तलने देंगे।

  5. 5

    ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले हम दो टेबलस्पून तेल कढ़ाई में डालेंगे अब इसमें 1 टीस्पून जीरा डालेंगे। इसके बाद बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डालेंगे। थोड़ी देर के बाद में बारीक कटा हुआ प्याज़ भी डालेंगे और अच्छे से पकने दें

  6. 6

    अब टमाटर जो कद्दूकस किए हुए थे वह भी इसमें डालेंगे । अब 1 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 2 टीस्पून धनिया पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालेंगे अब टीवी को पकने देंगे जब तक की तेल अलग ना हो जाए।

  7. 7

    अब इस ग्रेवी में थोड़ा सा पानी डालेंगे और उबाल आने तक पकने देंगे जैसी उबाल आएगा इसमें बने हुए कोफ्ते एक-एक करके डालेंगे और 5 से 10 मिनट ढक देंगे।

  8. 8

    अंत में 1 टीस्पून कसूरी मेथी और 1 टी स्पून गरम मसाला डालेंगे दो-तीन मिनट तक पकने देंगे । आपकी लौकी के कोफ्ता करी तैयार है अब इसके ऊपर एक टीस्पून मलाई डालें और सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Singh
Pooja Singh @cook_26080588
पर
Vishakhapatnam
Turned my dreams into my vision and my vision into my reality.
और पढ़ें

Similar Recipes