गार्लिक चीज़ ब्रेड (garlic cheese bread reicpe in Hindi)

Ãnjalï Gautam
Ãnjalï Gautam @cook_26391876
शेयर कीजिए

सामग्री

1. 30 घंटा
2 लोग
  1. 1 कपमैदा -
  2. 1/4 कप दूध
  3. - 1 1/2 चम्मच शक्कार
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 कप मक्खन -
  6. 3 चम्मच लहसुन -
  7. 1 छोटा चम्मच मिक्स हर्ब -
  8. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स -
  9. 1/4 कप चीज़
  10. 2 हरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

1. 30 घंटा
  1. 1

    एक कटोरी में गुनगुना दूध डालकर उसमें नमक, शक्कर और यीस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और ढककर १० मिनट के लिए रख दें। १० मिनट बाद यीस्ट थोड़ा सा फूल जाता है।

  2. 2

    एक बर्तन में मैदा, १ टी स्पून कसा हुआ लहसुन, १/२ टी स्पून मिक्स हर्ब १ टी स्पून मक्खन और यीस्ट मिला दूध डालकर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर नरम आटा लगाएं। और इसे ढककर १ से ११/२ घंटे के लिए रख दें।

  3. 3

    एक कटोरी में मक्खन, कसा हुआ लहसुन और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  4. 4

    १ घंटे बाद आटा फूल जाता है। इस पर थोड़ा सा तेल लगा कर अच्छी तरह से हाथों से मसलकर चिकना करें और उसे हाथों से फैला कर मोटी रोटी बनाएं। इस पर लहसुन वाला मक्खन लगाकर कटा हुआ लहसुन लगाएं और आधी रोटी पर चीज़ डालकर रोटी को अच्छी तरह से पैक करें।

  5. 5

    इसे एक प्लेट में डालकर ऊपर से लहसुन वाला मक्खन लगाकर थोड़ा सा मिक्स हर्ब और चिली फ्लेक्स डालकर चाकू से ऊपर की ओर कट लगाकर २० मिनट तक तंदूर या कड़ाही में पकाएं। ५ मिनट मध्यम आंच और १५ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। नोट - अगर माइक्रोवेव ओवन में पका रहे हैं तो १८०°c पर १५ मिनट तक पकाएं।

  6. 6

    पकने पर उसे कट करके ऊपर मक्खन लगाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ãnjalï Gautam
Ãnjalï Gautam @cook_26391876
पर

Similar Recipes