पापड़ कॉन चाट (Papad Cone Chaat Recipe In Hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam

पापड़ कॉन चाट (Papad Cone Chaat Recipe In Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोन बनाने के लिए :-
  2. 2पापड़
  3. चाट (स्टफ़िंग) बनाने के लिए :-
  4. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  5. 1प्याज बारीक कटा हुवा
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुवा
  7. 1/4 कपखीरा (कुकुम्बर) बारीक कटा हुवा
  8. 2चम्मच बारीक कटी शिमला मिर्च
  9. 1-2बारीक कटी हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मच काला नमक / नमक स्वादानुसार
  11. 1 चम्मच चाट मसाला
  12. 1 चम्मच नींबू का रस
  13. 1/4 कपभुजिया / सेव/ भुने चने/ भुनी मूंगफली / नमकीन
  14. 1/4 कपकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाट / स्टफ़िंग तैयार करने के लिए :-
    सबसे पहले एक बाउल में स्वीटकॉर्न, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा कटे हुए डाले।

  2. 2

    अब इसमें काला नमक, चाट मसाला, नींबूका रस और भुजिया डाल कर अच्छे से मिला।
    इसे आप चाट के रूप में ऐसे भी खा सकते हैं। लेकिन हम इसको कोन में भरेंगे ।

  3. 3

    पापड़ के कोन तैयार करने के लिए :-
    गैस पर तवा / फ्राई पैन थोड़ा गर्म होने दे। तब तक पापड़ को बीच मे से बराबर तोड़ कर 2 पापड़ के 4 टुकड़े कर लें।
    पापड़ को तवा पर रख कर दबाते हुए अच्छे से शेक ले।

  4. 4

    एक तरफ सिक जाने पर दूसरी साइड से भी अच्छे से शेक ले।
    अब गर्म पापड़ को फटाफट उठा कर कोन का आकार दे कर कुछ सेकण्ड्स के लिए पकड़े रखे ताकि कोन के आकार मे सेट हो जाये।
    ऐसे ही सभी कोन बनाकर तैयार कर लें।
    अब एक एक कोन को पकड़ कर चाट की स्टफ़िंग भर लें।
    सभी कोन को स्टफ़िंग स्व भर ले और और किसी बाउल या गिलास में खड़ा कर ले।
    ऊपर से भुजिया / सेव और धनिया पत्ती डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes