लेफ्ट ओवर रोटी नाचोस (Leftover Roti Nachos Recipe In Hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

#left
बची हुई रोटी से बना हुआ नाचोस बहुत ही टेस्टी टी टाइम स्नैक्स है! इसे आप सालसा के साथ सर्व कर सकते हैं!

लेफ्ट ओवर रोटी नाचोस (Leftover Roti Nachos Recipe In Hindi)

#left
बची हुई रोटी से बना हुआ नाचोस बहुत ही टेस्टी टी टाइम स्नैक्स है! इसे आप सालसा के साथ सर्व कर सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2पीस-बची हुई रोटी
  2. आवश्यकतानुसारतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1प्याज-बारीक कटा हुआ
  5. 1टमाटर- छोटे छोटे टुकडों में कटा हुआ
  6. 1शिमला मिर्च- छोटे छोटे टुकडों में कटी हुई
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 टेबल स्पून टोमेटो केचप
  10. 1 टेबल स्पूनमैदा
  11. 1 कप दूध
  12. 2 क्यूब्सकद्दू कस किया हुआ चीज़
  13. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  14. 1 चम्मचमक्खन
  15. 1 चम्मच औरेगैनो

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बची हुई रोटी को तिकोने आकार में काट ले! अब एक कडाही में तेल गरम कर उसमें कटी हुई रोटी डाल कर तल ले! इसे कुरकुरी होने तक तले और निकाल कर प्लेट में रख ले!उपर से हल्का सा नमक छिड़क दे!

  2. 2

    एक पैन गरम कर उसमें मक्खन और 1 चम्मच तेल डाल कर पिघलाए! अब इसमें मैदा डाल कर भुने! इसे धीमी आंच पर भुने ताकि इसका कलर ना बदले! दूध डाल कर लगातार चलाते रहे ताकि कोई लम्स ना पड़े! कद्दू कस किया हुआ चीज़ और 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर डाल कर मिलाएं! इसे चीज़ के घुलने तक पकाए! जब यह गाढ़ा होने लगे तो गैस से हटा कर रख ले!आपका चीज़ सॉस तैयार है!

  3. 3

    अब एक बाउल में कटा हुआ प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च लेकर उसमें 1/4 चम्मच नमक, चिली फ्लेक्स,काली मिर्च पाउडर डाल कर मिलाएं! अब तली हुई रोटी के टूकडो पर थोड़ा थोड़ा सालसा सॉस रखे! उसके उपर चीज़ सॉस लगाए!

  4. 4

    काली मिर्च, नमक और औरेगैनो उपर से डाले और तुरंत सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

Similar Recipes