शाही पनीर (shahi paneer recipe in hindi)

garima vyas
garima vyas @cook_26671839
Bundi
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
  1. 2 चम्मचतेल
  2. 1 चम्मचघी
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 2ब्रेड
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 2 चम्मचटमाटरसॉस
  9. 4मगज बीज
  10. 250 ग्रामपनीर
  11. 2हरी मिर्च
  12. 2 चम्मचलाल मीर्च
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 2 चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कडाई ले उसमे 2 चम्मच तेल डाले तेल गरम होने दे फिर उसमे जीरा डाले।

  2. 2

    मीक्सर कि सहायता से प्याज़ कि ग्रैवी बना के डाले फिर टमाटर कि ग्रेवी डाले और उसे धीमी आच पर होने दे।

  3. 3

    ग्रेवी होने के बाद उसमे लाल मीर्च, स्वादानुसार नमक, गरम मसाला, मगज बीज सारे मसाले डाल दे।

  4. 4

    सारे मसाले को अछछे से होने दे फिर उसमे घी, टमाटरसॉस, मक्खन, ब्रेड को बिल्कुल बारिख करले ओर ग्रेवी मे डाल दे फिर उसमें पनीर के छोटे 2 पीस करके डाल दे।

  5. 5

    उसे अछ्छे से धीमी आच पर होने दे आपकी शाही पनीर कि सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
garima vyas
garima vyas @cook_26671839
पर
Bundi

Similar Recipes