पाव भाजी फ्रैंकी लेफ्ट ओवर (pav bhaji frankie recipe in hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#left

आज मैंने बची हुई पाव भाजी की भाजी और लेफ्ट ओवर रोटी से ये फ्रैंकी बनाई है। हमारे घरपे सबको बहुत ही पसंद आई।आप भी जरूर ट्राई करे।

पाव भाजी फ्रैंकी लेफ्ट ओवर (pav bhaji frankie recipe in hindi)

#left

आज मैंने बची हुई पाव भाजी की भाजी और लेफ्ट ओवर रोटी से ये फ्रैंकी बनाई है। हमारे घरपे सबको बहुत ही पसंद आई।आप भी जरूर ट्राई करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३ लोग
  1. 3लेफ्ट ओवर रोटी
  2. 1 कपपाव भाजी
  3. 1 टेबलस्पूनघी
  4. 1/2 कपशिमला मिर्च छोटे टुकड़े की हुई
  5. 1 टेबलस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टेबलस्पूनचाट मसाला
  7. 1/2 कपपोहा
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 9-10पनीर के छोटे टुकड़े
  10. 1/2 कपगाजर कद्दूकस किए हुए
  11. 1/2 कपपत्ता गोभी कद्दूकस की हुई
  12. 3 टेबलस्पूनटोमाटोसॉस
  13. 3 टेबलस्पूनहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    पोहा को दरदरा पीस ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में घी गरम करे।घी पिघलने पर शिमला मिर्च डाले।१ मिनट भुने और भाजी डाले।लाल मिर्च पाउडर,नमक,चाट मसाला मिलाए।पीसा हुआ पोहा मिलाए।इससे भाजी गाढ़ी हो जाएगी।

  3. 3

    अब अच्छे से मिलाके आखिर में पनीर के टुकड़े मिला दे।ठंडा होने पर चित्रानुसार गोलेे बना ले।

  4. 4
  5. 5

    रोटी को आगे से थोड़ा काट लेे। गरम तवे पर जरा सा घी डालकर रोटी को ७ से ८ सेकंड के लिए दोनों बाजू से गरम कर ले।

  6. 6

    रोटी पर एक टेबल स्पून टमाटर सॉस स्प्रेड करे।ऊपर तैयार गोला रखे। उसके ऊपर गाजर और पत्ता गोभी रखे।

  7. 7

    एक चम्मच हरी चटनी डाले और मोड़ के टूथ पिक से पैक करे।

  8. 8

    सर्व करने के लिए हमारी फ्रैंकी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes