पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#child
मेरे बेटी के जन्मदिन पर ,बच्चों के लिए स्पेशल सभी पौष्टिक सब्जियों से बनी हुई जिसमें स्पेशली चुकंदर भी मिलाया है, कम मिर्च मसाले से बनी हुई पाव भाजी बनाई है, जिसमें पनीर के क्यूब्स और चीज़ को कद्दूकस करके गार्निश किया है

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

#child
मेरे बेटी के जन्मदिन पर ,बच्चों के लिए स्पेशल सभी पौष्टिक सब्जियों से बनी हुई जिसमें स्पेशली चुकंदर भी मिलाया है, कम मिर्च मसाले से बनी हुई पाव भाजी बनाई है, जिसमें पनीर के क्यूब्स और चीज़ को कद्दूकस करके गार्निश किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
8-10सर्विंग्स
  1. 2-3आलू
  2. 1 छोटाफूलगोभी
  3. 1छोटी लौकी
  4. 1/2पत्ता गोभी
  5. 1चुकंदर
  6. 3-4प्याज
  7. 3टमाटर
  8. मुट्ठीभर लहसुन
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 3-4हरी मिर्च
  11. 2शिमला मिर्च
  12. 2 चम्मचहरा धनिया
  13. आवश्यकतानुसार पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े
  14. आवश्यकतानुसार कद्दूकस किया हुआ चीज़
  15. 3-4 चम्मचतेल
  16. आवश्यकतानुसार बटर पाव सेकने के लिए
  17. चुटकीभर हींग
  18. 1/4 चम्मचजीरा
  19. 1/4 चम्मचराई
  20. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  23. 4 चम्मचपाव भाजी मसाला
  24. स्वाद अनुसारनमक
  25. 1/2 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    प्याज टमाटर हरी मिर्च शिमला मिर्च हरा धनिया सभी को छोटे टुकड़ों में काट लेंगे लहसुन और अदरक का पेस्ट बना लेंगे

  2. 2

    सभी सब्जियों को छोटे टुकड़ों में काट कर कुकर में नमक हल्दी और एक चम्मच पाव भाजी मसाला मिलाकर धीमी आंच पर दो से तीन सिटी ले लेंगे

  3. 3

    सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करें इसमें हींग राई जीरे का तड़का लगाएं प्याज़ हरी मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें सुनहरा होने तक पकाएं

  4. 4

    टमाटर और सारे मसाले डाल कर तेल छोड़ने तक पकाएं अब इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्ची भी डाल दें शिमला मिर्च लास्ट में इसलिए डालते हैं ताकि खाते टाइम थोड़ा सा मुंह में इसका क्रंची स्वाद आएं

  5. 5

    उबली हुई सब्जियों को अच्छे से मिक्स करके कड़ाई में डाल दे, धीमी से मध्यम आंच पर रखें, 5 मिनट अच्छे से इसे मसालों के अंदर मिक्स होने दे तैयार है स्वादिष्ट और पौष्टिक भाजी🥗👌

  6. 6

    पांव को बीच में से काट कर तवे पर बटर लगाकर दोनों तरफ से सेंखे, बारीक प्याज़ काट ले, नींबू भी काट लें भाजी पर बटर डालें, थोड़ा सा चीज़ कद्दूकस कर दे छोटे-छोटे पनीर के टुकड़े डाल दे, यह बच्चों को बहुत आकर्षित करता है, बच्चे बहुत चाव से खाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes