बची हुई रोटी और चावल का पोहा (bachi roti chawal se poha recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#left
अक्सर खाना बनते समय कुछ न कुछ बच ही जाता है कभी रोटी तो कभी चावल या दाल ऐसे में इसे फैकना सही नहींहै बल्कि इनका उपयोग कर सकते हैं और वह भी हैल्दी तरीके से । आज मैंने भी रात की बची हुई बासी रोटी और चावल का उपयोग कर के टेस्टी और हैल्दी पोहा बनाया है जिसमें कम तेल और मसाले का उपयोग किया है । और मोठ और मूंगफली का उपयोग किया है ।

बची हुई रोटी और चावल का पोहा (bachi roti chawal se poha recipe in hindi)

#left
अक्सर खाना बनते समय कुछ न कुछ बच ही जाता है कभी रोटी तो कभी चावल या दाल ऐसे में इसे फैकना सही नहींहै बल्कि इनका उपयोग कर सकते हैं और वह भी हैल्दी तरीके से । आज मैंने भी रात की बची हुई बासी रोटी और चावल का उपयोग कर के टेस्टी और हैल्दी पोहा बनाया है जिसमें कम तेल और मसाले का उपयोग किया है । और मोठ और मूंगफली का उपयोग किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 4बची हुई रोटी
  2. 1बड़ी कटोरी चावल बच हुआ
  3. 1आलू बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1 कटोरीमोठ भिगोया हुआ
  7. 2 चम्मचमूंगफली दाने
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  9. 2कली लहसुन की
  10. 8-10करी पत्ता
  11. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  12. 1 टीस्पूनचम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  14. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  15. स्वादानुसार नमक
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 1नींबू का रस
  19. 1/2 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री

  2. 2

    सबसे पहले रोटी के छोटे छोटे टुकड़े कर ले और ल चावल को भी हल्का सा मसाला ले ।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें सबसे पहले मूंगफली को भून ले और उसमें आलू और मोठ मिला कर 2 मिनट तक भून ले फिर इसमे हरी मिर्च, जीरा, लहसुन, प्याज, करी पत्ता का सभी को मिला ले भून ले ।

  4. 4

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और उसमें नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,गरम मसाला मिल दे । और बारीक किया हुआ रोटी के टुकड़े को मिला ले । सभी को मिक्स कर ले।।

  5. 5

    अब इसमे चावल को डाले और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और और 5 मिनट तक मध्यम आंच पर ढक कर पकाए।

  6. 6

    अब इसमे टमाटर मिला ले और 2 मिनट तक पकाए और फिर इसमे शक्कर और नींबू का रस डाले और ऊपर से बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती डालें । लीजिए तैयार कर ले है बचें हुए चावल और रोटी का पोहा ।

  7. 7

    गरमागरम पोहा को छाछ या आचार के साथ खायें और खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes