लेफ्ट ओवर रोटी पोहा रेसिपी (roti poha recipe in hindi)

Neelu Raghuwanshi
Neelu Raghuwanshi @cook_25647438
Vidhisha

#left

आज मैंने बची हुई रोटियों से पोहा बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगा और आप सब को भी यह बहुत ही पसंद आएगा!

लेफ्ट ओवर रोटी पोहा रेसिपी (roti poha recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#left

आज मैंने बची हुई रोटियों से पोहा बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगा और आप सब को भी यह बहुत ही पसंद आएगा!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2-3 लोगो
  1. 5-6रोटी (बची हुई)
  2. 1प्याज लंबे आकार में कटी हुई
  3. 1आलू कटा हुआ
  4. 1-2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  5. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 4-5करीपत्ता
  7. 1/4 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचराई
  9. 2 चम्मचमूंगफली दाना
  10. 2 छोटी चम्मचशकर
  11. 2 चम्मच नींबूका रस
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसार नमक
  15. तेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम बची हुई रोटियां लेंगे अब हम उनके टुकडे कर के मिक्सी में डाल पीस लेंगे!

  2. 2

    आपको जो भी सब्जियां पसंद हो वह आप इसमें बारीक काटकर डाल सकते हैं मैंने इसमें आलू और प्याज़ और हरी मिर्ची को लंबे आकार में काट कर डाला है!

  3. 3

    अब हम गैस पर कढ़ाई रखेंगे इसमें हम तेल डाले हैं तेल थोड़ा गुनगुना हो जाएगा तो हम उस में जीरा राई दाने डालकर चटकने देंगे अब हम इसमें करी पत्ता डालेंगे और फिर हम इसमें प्याज़ को डालेंगे और हम साथ ही आलू और हरी मिर्च डाल के अच्छे से कुक करेंगे प्याज़ को सुनहरा होने तक सकेंगे!

  4. 4

    अब हम उस में मूंगफली दाना डालेंगे उनको भी 2 मिनट तक इसमें सकेंगे और फिर हम नमक और शक्कर डालेंगे और नींबूका रस निचोडेंगेऔर कल ची को अच्छे से चलाते हुए इन्हें मिक्स करेंगे! अब हम इसमे हल्दी पाउडर और मिर्ची पाउडर डालेंगे और फिर हम 1 मिनट और पकने देंगे!

  5. 5

    अब हम इसमें रोटी के मिश्रण को डालेंगे और कलची की सहायता से अच्छे से मिलाएंगे ! अब हम इसमें पानी के छींटे मारेंगे और फिर हम इसे ठक्कर 2 मिनट और पकाएं गे!

  6. 6

    अब हमारा गरमा गरम रोटी का पोहा बनकर तैयार है!

  7. 7

    अब हम इसे सर्व करेंगे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelu Raghuwanshi
Neelu Raghuwanshi @cook_25647438
पर
Vidhisha

Similar Recipes