चिकन फ्राइड राइस (chicken fried rice recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#left
#rice
बचे हुये चावल से कुछ न कुछ बना लेते है । आज मैने चावल और चिकन दोनो ही बचे हुये थे ।फिर मैने उस को चायनीज ,चिकन फ्राईड राइस बनाया।सब को बहुत पसन्द आया ।

चिकन फ्राइड राइस (chicken fried rice recipe in hindi)

#left
#rice
बचे हुये चावल से कुछ न कुछ बना लेते है । आज मैने चावल और चिकन दोनो ही बचे हुये थे ।फिर मैने उस को चायनीज ,चिकन फ्राईड राइस बनाया।सब को बहुत पसन्द आया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीबचे हुये चावल ।
  2. 4पीसेस चिकन बची हुई ।
  3. 1अण्डा ।
  4. 4 चमचघी ।या तेल ।
  5. 1/2 चमचनमक ।
  6. 1/2 चमचकाली मिर्च
  7. 1 चमचसोयासॉस ।
  8. 1 चमचचीलीसॉस ।
  9. 1 चमचटोमेटोसॉस ।
  10. 2 चमचअदरक लहसुन कटी हुई ।
  11. 1प्याज ।
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1/2 चमचसिरका ।

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पहले अदरक लहसुन काट कर रख ले ।1 प्याज, 1 शिमला मिर्च को भी लम्बे लम्बे काट ले ।बची हुई चिकन को भी धो कर पीसेस कर ले और फ्राई कर ले ।

  2. 2

    अब कड़ाई मे 4 चमच तेल डाले और अदरक और लहसुन 2 चमच कटी हुई डाल दे ।लाल हो जाये तब प्याज़ और शिमला मिर्च डाले ।1/2 चमच नमक,और 1/2 चमच काली मिर्च डाले।फिर 1 अण्डा को डाले और मिलाते जाये ।

  3. 3

    जब अण्डा भूजी बन जाये फिर चिकन के पीसेस डाले ।और फिर चावल मिलाये ।

  4. 4

    चावल डाल कर अच्छे से मिलाये और 1 चमच सोयासॉस,1 चमच चीलीसॉस,1 चमच टोमेटोसॉस डाले ।

  5. 5

    जब अच्छे से मिक्स हो जाये तब गैस से उतार ले और 1 चमच सिरका डाले ।तैयार है टेस्टी चिकन फ्राईड राइस ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes