रोटी नूडल्स (roti noodles recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#left
यब बची हुई रोटियो से बनाए गए नूडल्स हैल्दी व टेस्टी होते हैं।बनाने में बहुत आसान व झटपट बनने वाले नूडल्स।

रोटी नूडल्स (roti noodles recipe in Hindi)

#left
यब बची हुई रोटियो से बनाए गए नूडल्स हैल्दी व टेस्टी होते हैं।बनाने में बहुत आसान व झटपट बनने वाले नूडल्स।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2-3 लोग
  1. 3-4बची हुई रोटी
  2. 7-8बारीक कटी लहसुन की कलियाँ
  3. 1प्याज़ बारीक व लम्बाई में कटी हुई
  4. 1-2हरी मिर्ची
  5. 1गाजर बारीक कटी हुई
  6. 1 कपकैपसिकम(रेड,ग्रीन व पीली)
  7. 2 चम्मच चिली सॉस
  8. 1/2-1 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  10. 1 चम्मचओरिगेनो
  11. स्वादनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारथोडा सा चीज़ गारनिशिंग के लिए
  13. 2-3 चम्मच ऑयल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रोटियों को पतला व लम्बाई में काट लें ताकि वो नूडल्स की तरह दिखें। अब पैन में तेल गर्म करें।फिर उसमें लहसुन डालें व कच्चापन होने तक भुनें।

  2. 2

    अब प्याज़ व हरी मिर्ची को भुनें जब कच्चापन निकल जाए फिर उसमें सारी सब्जियों को साटे करें 3-4 मिनट के लिए।आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ले सकते हैं।

  3. 3

    सब्जी को पूरी तरह पकाएं नहीं थोडा क्रन्ची रहने दें।अब नमक व चिली फ्लेक्सव ओरिगेनों डालें।अब सोया सॉस व चिली सॉस डालकर मिक्स करें। अब रटियों को डालें व अच्छे से मिक्स करें। हमारे रोटी नूडल्स तैयार हैं।थोडा सा मोज़रेला चीज़ डालकर गार्निश करें।।इसे गर्म सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes