लेफ्टओवर रोटी केक (roti cake recipe in hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#left
यह केक बची हुई रोटियों से बना है।घर के कम सामान से बना यह केक बनाने में आसान व खाने में स्वादिष्ट।

लेफ्टओवर रोटी केक (roti cake recipe in hindi)

#left
यह केक बची हुई रोटियों से बना है।घर के कम सामान से बना यह केक बनाने में आसान व खाने में स्वादिष्ट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 4रात की बची हुई रोटी
  2. 12बिस्कुट (कोई भी)
  3. 1.5 कपदूध (एडजेस्ट कन्सीस्टेंसी तक)
  4. 1/4 टीस्पूनमिल्क पाउडर
  5. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  7. 1 टीस्पूनवनीला एसेंस
  8. 1 टीस्पूनथोडे से ड्राई-फ्रूट्स
  9. 4-5 टेबलस्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रोटियों को कुरकुरा होने तक शेक लें।अब रोटियों के टुकडें तोडकर जार में डालें व गराईडं कर लें।

  2. 2

    अब रोटी के पाउडर को छान लें। अब अपनी पसदं के केई भी बिस्कुट लें(12) व ग्राईडं कर लें।फिर छानकर रोटी के चुरे के साथ मिक्स कर दें।

  3. 3

    अब टूटी-फरूटी,मिल्क पाउडर,बेकिंग पाउडर व बेकिंग सोडा डालें व मिक्स करें।अब शुगर मिक्स करें।फिर मिश्रण में गुनगुना दूध डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    हमारा केक बैटर रेडी है।इसे केकटिन में डालकर 180° पर 30 मिनट के लिए बेक करें। टाइम कम या ज्यादा भी लग सकता है।

  5. 5

    हमीरा लेफओवर रोटी केक तैयार है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes