ब्रेड ऑमलेट (bread omelette recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#BreadDay
बिना अंडे का ऑमलेट
आज मैंने बिल्कुल अंडे जैसे ऑमलेट बनाया वो भी बिना अंडे का जो बहुत ही स्वादिष्ट बना

ब्रेड ऑमलेट (bread omelette recipe in Hindi)

#BreadDay
बिना अंडे का ऑमलेट
आज मैंने बिल्कुल अंडे जैसे ऑमलेट बनाया वो भी बिना अंडे का जो बहुत ही स्वादिष्ट बना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5.7 मिनट
1 सर्विंग
  1. 2 चम्मच बेसन
  2. 1 चम्मच आरा रोट
  3. 1 चम्मच हल्दी पाउडर, नमक धनिया पाउडर, चाट मसाला
  4. 1 चम्मच में अमचूर पाउडर गरम मसाला एक चुटकी हींग
  5. 1टमाटर छोटे पीस कटे हुए
  6. 1. प्याज छोटे छोटे टुकड़े किए हुए
  7. 3.4 चम्मचशिमला मिर्च छोटे टुकड़े किए हुए
  8. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच घी या बटर
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/8 चम्मचअदरक

कुकिंग निर्देश

5.7 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम बेसन को छानकर घोलकर उसमें कटे हुए टमाटर,प्याज अदरक, हरी मिर्च,शिमला मिर्च,नमक हल्दी अमचूर पाउडर लाल मिर्च पाउडर गर्म मसाला इन सभी को मिक्स करें और पतला घोल तैयार करें

  2. 2

    अब तबे पर घी या बटर लगाकर गर्म हो जाने पर मिश्रण डाल दें और मिडियम आच पर पकने दें

  3. 3

    अब एक साइड पक जाए उसके बाद एक ब्रेड (टोस) रख दें और दोनों साइड से फोल्ड कर दे वा दूसरी साइड पलट कर सेंक लें उसके बाद वापस पलटकर दोनों हिस्सों को फोल्ड करे और चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes