वेजेटेरियन इंग्लिश ब्रेकफास्ट (vegetarian english breakfast recipe in Hindi)

Deepika Patil Parekh
Deepika Patil Parekh @Deepika_Parekh84
Mumbai

#BF
वेजेटेरियन इंग्लिश ब्रेकफास्ट विथ इंडियन ट्विस्ट
इस महामारी के स्तिथि में जब हम ट्रैवल नहीं कर सकते, तब हम सबसे ज्यादा होटल में मिलने वाला ब्रेकफास्ट करते है।
इसलिए यहाँ हमने अपने रसोई घर के आराम में एक ही भव्य अंग्रेजी नाश्ते को बनाने की कोशिश की, जिससे इसे एक शाकाहारी और भारतीय मोड़ दिया जा सके।

हमने बनाया उत्तपा, उबले हुए स्वीट कॉर्न, ग्रिल्ड वेजीटेबल्स, मैक्सिकन बीन्स, टोस्ट ब्रेड और ऑरेंज जूस।

वेजेटेरियन इंग्लिश ब्रेकफास्ट (vegetarian english breakfast recipe in Hindi)

#BF
वेजेटेरियन इंग्लिश ब्रेकफास्ट विथ इंडियन ट्विस्ट
इस महामारी के स्तिथि में जब हम ट्रैवल नहीं कर सकते, तब हम सबसे ज्यादा होटल में मिलने वाला ब्रेकफास्ट करते है।
इसलिए यहाँ हमने अपने रसोई घर के आराम में एक ही भव्य अंग्रेजी नाश्ते को बनाने की कोशिश की, जिससे इसे एक शाकाहारी और भारतीय मोड़ दिया जा सके।

हमने बनाया उत्तपा, उबले हुए स्वीट कॉर्न, ग्रिल्ड वेजीटेबल्स, मैक्सिकन बीन्स, टोस्ट ब्रेड और ऑरेंज जूस।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घण्टे
3-4 सर्विंग
  1. उत्तपा बैटर के लिए:
  2. 1 कपरवा, दरदरी मोटी
  3. 1/2 कपदही
  4. 3/4 चम्मचनमक
  5. 1/2 कपपानी
  6. उबले हुए स्वीट कॉर्न के लिए
  7. 1/2 कपमकाई के दाने
  8. ग्रिल्ड टोफू और वेजिटेबल के लिए
  9. 1गाजर
  10. 3बेबीकॉर्न
  11. 50 ग्रामटोफू
  12. 1/2टमाटर
  13. 6-7मशरूम
  14. 1छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1छोटा चम्मचपिज़्ज़ा सीजनिंग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचऑलिव ऑयल
  18. मैक्सिकन बीन्स के लिए
  19. 1 कपराजमा, उबला हुआ
  20. 2टमाटर, दरदरे पिसे हुए
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  23. 1/2 चम्मच शक्कर
  24. 1/2 चम्मचपिज़्ज़ा सीजनिंग
  25. 1/2 चम्मच टोमेटो केचप
  26. संतरे का जूस बनाने के लिए
  27. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  28. 2 चम्मचनींबूरस
  29. 4टुकड़े बर्फ
  30. 10-12संतरे
  31. टोस्ट ब्रेड बनाने के लिए
  32. 3-4ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  33. 2 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

2 घण्टे
  1. 1

    उत्तपा बनाने की विधि
    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 1 कप रवा, ½ कप दही और ¾ टीस्पून नमक लें।
    अब सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएँ।
    इसके बाद इसमें ½ कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएँ।
    अब 20 मिनट तक या रवा के पानी सोखने तक इसे रखा रहने दें।
    अब इसकी कंसिस्टेंसी को देखें और अगर जरूरी है, तो जरुरत के हिसाब से इसमें पानी डालें।
    अब रवा बैटर से छोटे-छोटे उत्तपम बनाएँ।
    अब एक टीस्पून तेल उत्तपम के चारो तरफ डालें।
    इसे ढककर एक मिनट या उत्तपम के अच्छे से पकने तक पकाएं।
    अब इसे पलट कर दोनों तरफ से पकाएं।

  2. 2

    उबले हुए स्वीट कॉर्न बनाने की विधि
    सबसे पहले मक्के के दाने को एक किसी कढ़ाई या किसी बरे कटोरे में डाल दे और उसमे थोड़ा सा पानी डाल कर उसे 4-5 मिनट तक उबाल ले |

  3. 3

    ग्रिल्ड टोफू औरवेजिटेबल बनाने की विधि
    पहले सारी सब्जियां अच्छे से धो लें।
    गाजर और टोफू को लंबा काटे।
    मशरूम के दो टुकड़े कीजिए।
    एक प्लेट में सारी कटी हुई सब्जियां रखे। उसमें ऑलिव ऑयल और सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए।
    अभी सब्जियों को 20-30 मिनट तक मैरीनेट कीजिए।
    20-30 मिनट बाद, एक ग्रिल्ड तवे पर, थोड़ा तेल डालकर सारी सब्जियों को ग्रिल कीजिए।

  4. 4

    मैक्सिकन बीन्स बनाने की विधि
    पहले एक पैन में बटर डालिए, फिर उसमें पिसे हुए टमाटर डालिए और टमाटर को अच्छी तरह से पकाइए।
    फिर उसमें नमक, केचअप, पिज़्ज़ा सीजनिंग, शक्कर, लाल मिर्च पाउडर और कालीमिर्च पाउडर डालिए।
    मिश्रण का तेल छुटने तक पकाइए।
    अभी उसमें राजमा और आवश्यक पानी डालकर, 5-6 मिनट पकाइए।

  5. 5

    संतरे का जूस बनाने की विधि
    संतरे का जूस बनाने के लिए सभी संतरे को ले और अच्छे से धोकर साफ कर ले। अब इन संतरो को छील ले और मिक्सी में, कते हुए संतरे और शक्कर डालकर इनका जूस निकाल ले।
    अभी जूस को अच्छे से छान लीजिए।
    इतना करने के बाद इसमें नींबूका रस डाले और सारे मिश्रण को अच्छे से मिला ले।
    इस बने हुए जूस को कुछ देर के लिए फ्रीज में रख दे। कुछ ही देर में आपका जूस ठंडा हो जाएगा इसे फ्रीज से निकालकर गिलास में डाले साथ ही बर्फ के टुकड़े डालकर सभी को ठंडा ऑरेंज जूस सर्वे करे।

  6. 6

    टोस्ट ब्रेड बनाने की विधि
    तवे पर थोड़ा बटर डालकर, ब्रेड को अच्छे से शेक लीजिए।

  7. 7

    अभी सभी व्यजनों को सर्व करके, इंग्लिश ब्रेकफास्ट का आस्वाद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Patil Parekh
Deepika Patil Parekh @Deepika_Parekh84
पर
Mumbai
Hello all, i am Deepika, based in mumbai. Born in Maharashtrian family n got married with gujju jain guy. I was working as a HR personnel. My husband and I are very foodie. I left my job post delivery. I always tried food in various restaurants or on streets of mumbai, but never taken efforts of making it by myself. Recently due too lockdown, when everything was closed. When we were unable to fulfill our craving, i started trying various recipes at home. And my hubby started capturing pictures of whatever i cook.. so this way we have created our instapage herplatterhisshutter..
और पढ़ें

Similar Recipes