मैक्सिकन वेज बरिटो

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

मैक्सिकन पाक शैली एक बहुत ही प्रसिद्ध शैली है आजकल बाजार में मैक्सिकन खाना बहुत ही आसानी से मिल जाता है पर घर पर बनाए खाने की बात ही कुछ और है आज मैंने राजमा ओर प्याज़ टमाटर सालसा बना कर एक बहुत स्वादिष्ट डिश बनाई है मैक्सिकन बरिटो
#GA4
#week21
#मैक्सिकन

मैक्सिकन वेज बरिटो

मैक्सिकन पाक शैली एक बहुत ही प्रसिद्ध शैली है आजकल बाजार में मैक्सिकन खाना बहुत ही आसानी से मिल जाता है पर घर पर बनाए खाने की बात ही कुछ और है आज मैंने राजमा ओर प्याज़ टमाटर सालसा बना कर एक बहुत स्वादिष्ट डिश बनाई है मैक्सिकन बरिटो
#GA4
#week21
#मैक्सिकन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपपके चावल
  2. 1/2 कपउबला राजमा
  3. 1/2 कपहरी मटर
  4. 1/3 कपकॉर्न
  5. 2प्याज बारीक कटा
  6. 3टमाटर बारीक कटा
  7. 2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  9. 8-10लहसुन की कलियां
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचमैक्सिकन मसाला
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च
  13. आवश्यकतानुसार चीज़
  14. 1/2 कपपनीर छोटे क्यूब्स में कटे
  15. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 4टोर्टियास
  18. टोर्टियास बनाने के लिए
  19. 1 कपमैदा
  20. 1/2 कपकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    1 कप मैदा और 1/2 कपकॉर्न फ्लोर को मिलाकर एक डो बना लेंगे

  2. 2

    एक पैन में ऑयल डालकर उसमे जीरा लहसुन और प्याज,टमाटर डालकर हल्का भून लेंगे फिर उसमे राजमा डालकर नमक लाल मिर्च और मैक्सिकन मसाला डालकर मिक्स करेंगे और थोड़ा पानी डालकर पका लेंगे ठंडा करके उसका एक पेस्ट बना लेंगे

  3. 3

    अब उसी कड़ाई में ऑयल डालकर जीरा डालेंगे फिर लहसुन प्याज़ डालकर हल्का लाल करके हरी मटर और कॉर्न डालकर भूनें फिर चावल डालकर उसमे मैक्सिकन मसाला नमक लाल मिर्च डालकर भून लेंगे

  4. 4

    प्याज टमाटर हरी मिर्च हरी धनिया बारीक बारीक काट कर उसमे टोमेटो सॉस नमक मिलाकर सालसा बना लेंगे पनीर को छोटे छोटे पीस में काट कर उसमे नमक और लाल मिर्च मिला के रख देंगे

  5. 5

    मैदे की पतली पतली रोटी बना कर हल्का शेक कर टर्टियास बना लेंगे

  6. 6

    अब टॉर्तियास के ऊपर राजमा सॉस लगा कर उस पर फ्राई चावल लगा कर उस पर सालसा ओर पनीर और चीज़ लगा कर रेप कर देंगे

  7. 7

    अब रेप की ग्रिल पैन में दोनों तरफ से ऑयल लगाकर शेक लेंगे

  8. 8

    लीजिए अब हमारा मैक्सिकन बरिटोखाने के लिए तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes