व्हाइट सॉस पास्ता (white sauce pasta recipe in hindi))

Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965

#GA4
#Week5
#Italian
व्हाइट सॉस पास्ता एक स्वादिष्ट व्यंजन है यह पास्ता से बना है। यह बच्चों को बहुत पसंद आता है और इसे बनाना बहुत आसान है।

व्हाइट सॉस पास्ता (white sauce pasta recipe in hindi))

2 कमैंट्स

#GA4
#Week5
#Italian
व्हाइट सॉस पास्ता एक स्वादिष्ट व्यंजन है यह पास्ता से बना है। यह बच्चों को बहुत पसंद आता है और इसे बनाना बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपास्ता
  2. 2 बड़ी चम्मच तेल
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 5-6लहसुन की कलि
  5. 1प्याज़
  6. 1/2 कपकॉर्न
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  8. 2 चम्मचइटालियन हर्बस्
  9. 1/2 कपदूध
  10. 1 बड़ी चम्मच मायोनिस
  11. 1/4 चम्मचचिल्ली फ्लैक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले 2 कप पास्ता को 5 कप पानी मे 1 चम्मच नमक और 1/2 चम्मच तेल डाल कर उबाल लेंगे। और उसके बाद पास्ता को छान कर ठंडे पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद एक पैन मे 2 चम्मच तेल लेंगे और उसमें छोटे टुकरो मे कटे हुए लहसुन डाल कर 1-2 सेकेंड भुनने के बाद प्याज़ और कॉर्न डाल 5 मिनिट कर भुन लेंगे।

  3. 3

    उस के बाद प्याज़ मे स्वादानुसार नमक और 1/2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर डाल कर मिला लेंगे और गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    अब एक पैन मे 2 चम्मच बटर मे 2 चम्मच मैदा डाल कर उसको भुन लेंगे।

  5. 5

    मैदा भुन जाने के बाद उसमें 1.5 कप दूध डाल कर उसको आच्छे से मिला लेंगे।

  6. 6

    अब इसमें 1/2 चम्मच नमक, 1/2 चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच इटालियन हर्बस् डाल कर मिला लेंगे।

  7. 7

    व्हाइट सॉस तैयार हो जाये तब उसमें तब भुनी हुई सब्जियां, पास्ता और 1 बड़ी चम्मच मायोनिस को डालकर इसे अच्छे तरीके से मिला लेंगे। उसके बाद इसमें चिल्ली फ्लैक और 1 चम्मच इटालियन हर्बस् डाल कर उसको भी अच्छे से मिल लेंगे और गैस की फ्लैम को बंद कर देंगे।

  8. 8

    हमारा व्हाइट सॉस पास्ता बन कर तैयार है इसको गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965
पर

Similar Recipes