रवा ढोकला (rava dhokla recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#Bf
ये रवा ढोकला बहुत कम ऑयल में और झटपट से बनकर तैयार हो जाता है और बहुत हल्का नाश्ता है

रवा ढोकला (rava dhokla recipe in Hindi)

#Bf
ये रवा ढोकला बहुत कम ऑयल में और झटपट से बनकर तैयार हो जाता है और बहुत हल्का नाश्ता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 7 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपरवा (सूजी)
  2. 1/2 कपदही
  3. 2 चम्मचऑयल
  4. 2-3हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  6. 5-6करी पत्ते
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1नींबू का रस
  10. 2-3 चम्मचचीनी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

5 से 7 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे सूजी,दही और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिक्स कीजिए और जरूरत अनुसार थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर 15 मिनट ढककर रख दीजिए

  2. 2

    फिर उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर मिलाए... एक बाउल को ऑयल से चिकना कर घोल डालकर ढक्कन लगाकर रखें

  3. 3

    प्रीहीट किए हुए माइक्रोवेव में बाउल रखें, 3-4 मिनट के लिए ढककर पकाएँ.. फिर एक टूथपिक से चेक कीजिए अगर टूथपिक साफ निकले तो ढोकला बनकर तैयार है नहीं तो 2 मिनट और पकाएँ

  4. 4

    एक पैन में थोड़ा सा ऑयल डालकर गरम कीजिए, राई चटकाए हरी मिर्च, करी पत्ते और हरा धनिया डालकर, आधा गिलास पानी डालकर 2-3 चम्मच चीनी डालकर 2 मिनट पकाएँ और तैयार ढोकले को थोड़ा ठंडा कर, काट लीजिए और गरम गरम तड़का लगाए ।

  5. 5

    सुबह का हल्का फुल्का नास्‍ता तैयार है चटनी या सॉस के साथ सर्व

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes