ब्रेड केक (Bread Cake recipe in Hindi)

Swati jain
Swati jain @cook_26670178
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटां
5 लोग
  1. 7ब्रेड
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपदही
  5. 3 बूँद वनीला एसेंस
  6. 1/2 कप से थोड़ा कम रिफाइंड
  7. 1/2 चम्मचसोड़ा
  8. सजाने के लिए
  9. 2 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  10. 2-3 चम्मचचेरी और चॉकलेट बॉल्स

कुकिंग निर्देश

1घटां
  1. 1

    सबसे पहले 🍞 को तोड के रख लें। अब रिफाइंड और चीनी को मिलाएं जब चीनी मिल जाए फिर दही को डालें और मिलाएं।

  2. 2

    अब ब्रेड को मिक्सी में पीस लें और उसी में मिला कर 15मिनट के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    जब तक हम केक बनाने के लिए टीन तैयार कर लें और कढ़ाई में नमक डालकर गरम होने दें।टीन में बटर पेपर लगाके घी लगा लें ।

  4. 4

    अब ढकें हुए मिश्रण मेंसोडा डालके मिलाएं और घोल को टीन में डालें । कढ़ाई में टीन को रख दें और गैस को धीमी कर दें और 20मिनट बाद चाकू डालकर देखें चाकू में मिश्रण नहीं लगता है तो समझ लीजिए केक बनकर तैयार है।

  5. 5

    लीजिए साफ्ट केक बनकर तैयार हो गया आप जैसे चाहे सजा सकते हैं । मैंने तो केक को ओरियो बिस्कुट और उसकी क्रीम से सजाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati jain
Swati jain @cook_26670178
पर

Similar Recipes