एगलेस कोको ओरियो केक (Eggless Cocoa Oreo Cake recipe in hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम

(कुकर केक )
#मई

एगलेस कोको ओरियो केक (Eggless Cocoa Oreo Cake recipe in hindi)

3 कमैंट्स

(कुकर केक )
#मई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपकोको पाउडर
  3. 4ओरियो बिस्कुट (क्रीम रहित)
  4. 1 बड़ा कप चीनी
  5. 5 बड़े चम्मचवेजिटेबल आयल
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. 1/2वनीला एसेंस
  10. आवश्यकता के अनुसारदूध
  11. 1/4 चम्मचनमक
  12. सजावट के लिए :-
  13. 1बड़ी चॉकलेट
  14. 1 बड़ा पैकेट ओरियो बिस्किट

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर कुकर रखकर उसमे एक कटोरी नमक डालेंगे कुकर को 10 मि० प्री हीट करेंगे स्टैंड रखेंगें ।

  2. 2

    अब एक बाउल में सारी सामग्री अच्छे से ब्लेंडर की मदद से मिला लें अगर आपके पास ब्लेंडर नही है तो मिक्सर में भी कर सकते हैं । दूध की सहायता स्मूथ मिक्सचर बनाएं बैटर बहोत पतला ना हो

  3. 3

    केक के मोल्ड को मक्खन फिर मैदे से ग्रीस करें या फिर बटर पेपर लगाकर ग्रीस करें

  4. 4

    मोल्ड में मिक्सचर को निकालें हल्के हाथों से उसे सेट करें ताकि मिक्सचर में बब्बल न रहे

  5. 5

    मिक्सचर के मोल्ड को प्री हीट कुकर में रखें कुकर के ढक्कन से सीटी निकाल दें रबर लगा रहने दें धीमी आंच पर 30 मी० पकने दें

  6. 6

    30 मी० बाद टूथपिक की सहायता से केक को चेक करें अगर टूथपिक में केक नही चिपक रहा तो आपका केक तैयार है अगर चिपक रहा है तो थोड़ी देर और पकाएं । ठंडा होने पर प्लेट में निकलें

  7. 7

    चॉकलेट को मेल्ट करके केक के चारो तरफ से अच्छे से ग्रीस करें उसके बाद केक के किनारों पर ओरियो बिस्कुट के क्रीम निकाल कर केक के चारो तरफ हल्का दबाकर लगाएं ओरियो बिस्कुट की क्रीम से फूल बनाइये नेचुरल फूल चाहें तो लगायें फूल को छोड़कर खाली जगह पर चॉकलेट क्रश करके डालें 1 धंटे के लिए फ्रीज में सेट होने के लिए रखे आपका केक तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes