कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#Navratri2020
पनीर से बनी इंस्टेंट मिठाई
कलाकंद या कोई भी मिठाई बनानी हो तो बहुत टाइम लगता है और जब इंस्टेंट मिठाई खानी हो या भोग चढ़ाना हो तोह भी ये पनीर की मिठाई बना सकते।

कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

#Navratri2020
पनीर से बनी इंस्टेंट मिठाई
कलाकंद या कोई भी मिठाई बनानी हो तो बहुत टाइम लगता है और जब इंस्टेंट मिठाई खानी हो या भोग चढ़ाना हो तोह भी ये पनीर की मिठाई बना सकते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनिट
2 लोग
  1. 1 कपपनीर
  2. 1 कपफुल फैट मिल्क
  3. 2 चम्मचगाढ़ी मलाई(या मिल्क पाउडर)
  4. 7-8 केसर धागे
  5. 2 चम्मचचमामच शक्कर
  6. 2 चुटकीइलाइची पाउडर
  7. 4-6पिस्ता के टुकडे

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनिट
  1. 1

    गैस चालू करकर कढ़ाई रखे और दूध डाले और आधा होने तक उबाले फिर उसमे मलाई डालके हिलाये।

  2. 2

    अब केसर भिगोया हुआ डाले और पनीर क्रम्बल करके डालजे और हिलाये एक ही दिशा में।

  3. 3

    अब जब गाढा हो जाये तब शक्कर डाले और हिलाये और एलाइचिं पाउडर डालें।

  4. 4

    जब लगे की जमने जैसा होगया किसी भी थाली में जमा दे।उसपे पिस्ता के टुकड़े से सजाये और ठंडा होने के बाद कट करें।कलाकन्द जैसी लगता है ये मिठाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes