केसरिया कलाकंद (kesariya kalakand reicpe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#yo
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है। यह है केसरिया कलाकंद
बचपन से ही मुझे कलाकंद बेहद पसंद है पहले तो बाजार से लाकर खा लेते थे लेकिन फिर मैंने बनाना सिखा और घर में बनाने लगी। जोधपुर में इसे केसरिया कलाकंद कहते हैं और अलवर में इसे मिश्री मावा करते हैं । राजस्थान में कलाकंद का बहुत चलन है शादी ब्याह और हर फंक्शन में कलाकंद जरूर बनता है और गर्मियों में हम इसमें बर्फ तोड़कर डाल कर खाते हैं। वैसे तो भारतवर्ष के हर प्रांत में बनाते हैं लेकिन मुझे राजस्थानी कलाकंद ज्यादा पसंद है

केसरिया कलाकंद (kesariya kalakand reicpe in Hindi)

#yo
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है। यह है केसरिया कलाकंद
बचपन से ही मुझे कलाकंद बेहद पसंद है पहले तो बाजार से लाकर खा लेते थे लेकिन फिर मैंने बनाना सिखा और घर में बनाने लगी। जोधपुर में इसे केसरिया कलाकंद कहते हैं और अलवर में इसे मिश्री मावा करते हैं । राजस्थान में कलाकंद का बहुत चलन है शादी ब्याह और हर फंक्शन में कलाकंद जरूर बनता है और गर्मियों में हम इसमें बर्फ तोड़कर डाल कर खाते हैं। वैसे तो भारतवर्ष के हर प्रांत में बनाते हैं लेकिन मुझे राजस्थानी कलाकंद ज्यादा पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोग
  1. 3 चम्मचचीनी या अपने स्वादानुसार
  2. आवश्यकतानुसारदूध
  3. 1/2नींबू का रस
  4. आवश्यकतानुसारकेसर के 20 धागे या
  5. आवश्यकतानुसारबादाम पिस्ता

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    दूध को गैस पर रखे और उसमें केसर डाल कर गरम करें और धीमे ताप पर उबलने दें
    जब दूध उबलते उबलते आधा हो जाए तब उसमें नींबू का रस निचोड़ दें और चलाते रहे
    आप देखेंगे कि वह दानेदार हो गया है

  2. 2

    अब इसे लगातार चलाते रहना है जब यह एकदम गाढ़ा हो जाए तब इसमें थोड़े बादाम पिस्ता डाल दें और एक थाली में घी लगाकर उसमें इसको डाल कर समतल कर देना है और ऊपर बादाम पिस्ता लगाकर दबा देना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes