साबूदाने की टिक्की (sabudana tikki recipe in hindi)

Kiran Gupta
Kiran Gupta @cook_26670989
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
चार लोग
  1. 150 ग्रामसाबूदाना
  2. 8-9आलू
  3. 50 ग्राममूंगफली
  4. 7-8हरी मिर्च
  5. सेंधा नमक
  6. धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    पहले हम साबूदाने को 3-4 घंटे के लिए भिगो देंगे। आलू को भी हम उबाल लेंगे और मूंगफली को भी अलग से हल्का भून लेंगे।

  2. 2

    मूंगफली भूनने के बाद उसका छिलका हटाकर उसे कूट लेंगे। और अलग से हरी मिर्च भी कूट लेंगे।

  3. 3

    फिर हम सारे चीजों को एक साथ मिला देंगे। नमक स्वाद अनुसार डालेंगे और ऊपर से धनिया पत्ता भी डाल लेंगे।

  4. 4

    फिर हम इस मिश्रण को गोल गोल आकार देंगे

  5. 5

    इसके बाद टिक्की को हम तेज आंच में ही कढ़ाई में डालेंगे ताकि टिक्की टूटे ना, उसके बाद फ्राई करते समय आंच को थोड़ी धीमी रख देंगे। धीमी आंच में 2-3 मिनट तक फ्राई करेंगे और इस तरह हमारा साबूदाना टिक्की तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Gupta
Kiran Gupta @cook_26670989
पर
Lucknow
I love to cook and feed
और पढ़ें

Similar Recipes