फलाहारी चाट (falahari chaat recipe in Hindi)

Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385

#Navratri2020 फलाहारी चाट बहुत ही पौष्टिक और संपूर्ण आहार है व्रत के दिनों के लिए इसमें हमने भी तेल का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया है एकदम सिंपल तरीके से बहुत ही स्वादिष्ट फलाहारी चाट जोकि हम सब को व्रत के दिनों में ताकत भी देती है और स्वाद भी देती है तो चलिए हम बनाते हैं

फलाहारी चाट (falahari chaat recipe in Hindi)

#Navratri2020 फलाहारी चाट बहुत ही पौष्टिक और संपूर्ण आहार है व्रत के दिनों के लिए इसमें हमने भी तेल का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया है एकदम सिंपल तरीके से बहुत ही स्वादिष्ट फलाहारी चाट जोकि हम सब को व्रत के दिनों में ताकत भी देती है और स्वाद भी देती है तो चलिए हम बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कटोरीसाबूदाने भीगे हुए
  2. 2 चम्मचमूंगफली भुनी हुई
  3. 2आलू उबले हुए
  4. 1/2 कटोरीसिंघाड़े सेव
  5. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा
  6. 1/2 चम्मचकुटी हुई कालीमिर्च
  7. 2 चम्मचदही
  8. 1 चम्मचहरी चटनी
  9. 2 चम्मचअमचूर की चटनी
  10. 2 चम्मच नींबूका रस
  11. 1/2 कटोरीअनार के दाने
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1/2 चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को भिगो कर रख देंगे दो-तीन घंटे के लिए और आलू को भी हम उबाल लेंगे

  2. 2

    अब आलू को छीलकर कड़ाही में एक चम्मच घी लेकर उसको अच्छे से भुज लेंगे

  3. 3

    एक बर्तन में भीगे हुए साबूदाने धनिया पत्ती हरी मिर्च थोड़े सूखे मेवे जिसे मखाने काजू किशमिश बादाम जिनको हल्का सा रोस्ट कर लिया है मिला देंगे

  4. 4

    अब इसमें आलू गरमा-गरम आलू डाल देंगे और ऊपर से भुना हुआ जीरा धनिया पत्ती हरी मिर्च काली मिर्च पाउडर हरी चटनी लाल चटनी सभी चटनियां डाल देंगे और दही भी डालेंगे और चाट को अच्छी तरीके से मिक्स कर लेंगे

  5. 5

    अब इसमें ऊपर से सिंघाड़े की सेव डाल लेंगे और अच्छे तरीके से मिला लेंगे हमारी फलाहारी चाट तैयार है इसको पुदीने की पत्ती से सजा देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385
पर
मेरा खाना बनाने का शौक जो पहले से था वो और भी बढ़ता जा रहा है। नये प्रयोग नये प्रस्तुति के तरीके अच्छे लगते हैं और यह सब आप पायेंगे "शाकाहार सदाबहार "में
और पढ़ें

Similar Recipes