पिंक कुकीज़ और मिल्क शेक(Pink cookies &milkshake recipe in hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices

#bcam2020
आज मैंने ब्रैस्ट कैंसर की अवेर्नेस को ले कर पिंक कुकीज़ और पिंक मिल्क शेक बनइया है | मैंने कुकीज़ को October शेप में बनइया है |ब्रेस्ट कैंसर से ज्यादातर महिलाएं पीड़ित हैं। एक अनुमान के अनुसार प्रति 8 घंटे में एक महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के कारण हो जाती है।
1.ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण :-
👉स्तन में गांठ होना
👉स्तन में सूजन होना
👉स्तन में दर्द होना
👉निप्पल पर खुजली होना
👉स्तन के आकार में बदलाव हो
2.ब्रैस्ट कैंसर के करण :-
👉ब्रेस्ट कोशिकाओं का विकास होना
👉हॉर्मोन बदलाव होना
👉अनियमित जीवन शैली का होना
👉अधिक वजन होना
👉उच्च कैलोरी होना
3.ब्रेस्ट कैंसर का उपचार कैसे किया जा सकता है :-
👉स्तन की जांच करना
👉मैमोग्राम करना
👉स्तन का अल्ट्रासाउंट करना
👉बायोप्सी करना
👉कीमोथेरेपी करना
4.ब्रेस्ट कैंसर में किस तरह का भोजन करना चाहिए :-
👉फल और सब्जियां खाना
👉फाइबर युक्त भोजन करना
👉सोयाबिन खाना
👉कम वसा वाला दूध पीना
5.ब्रेस्ट कैंसर में किस तरह के भोजन को नहीं करना चाहिए
👉पत्तेदार सब्जी न खाना
👉मिर्ची का सेवन न करना
👉टमाटर का परहेज करना
👉गाजर न खाना

पिंक कुकीज़ और मिल्क शेक(Pink cookies &milkshake recipe in hindi)

#bcam2020
आज मैंने ब्रैस्ट कैंसर की अवेर्नेस को ले कर पिंक कुकीज़ और पिंक मिल्क शेक बनइया है | मैंने कुकीज़ को October शेप में बनइया है |ब्रेस्ट कैंसर से ज्यादातर महिलाएं पीड़ित हैं। एक अनुमान के अनुसार प्रति 8 घंटे में एक महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के कारण हो जाती है।
1.ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण :-
👉स्तन में गांठ होना
👉स्तन में सूजन होना
👉स्तन में दर्द होना
👉निप्पल पर खुजली होना
👉स्तन के आकार में बदलाव हो
2.ब्रैस्ट कैंसर के करण :-
👉ब्रेस्ट कोशिकाओं का विकास होना
👉हॉर्मोन बदलाव होना
👉अनियमित जीवन शैली का होना
👉अधिक वजन होना
👉उच्च कैलोरी होना
3.ब्रेस्ट कैंसर का उपचार कैसे किया जा सकता है :-
👉स्तन की जांच करना
👉मैमोग्राम करना
👉स्तन का अल्ट्रासाउंट करना
👉बायोप्सी करना
👉कीमोथेरेपी करना
4.ब्रेस्ट कैंसर में किस तरह का भोजन करना चाहिए :-
👉फल और सब्जियां खाना
👉फाइबर युक्त भोजन करना
👉सोयाबिन खाना
👉कम वसा वाला दूध पीना
5.ब्रेस्ट कैंसर में किस तरह के भोजन को नहीं करना चाहिए
👉पत्तेदार सब्जी न खाना
👉मिर्ची का सेवन न करना
👉टमाटर का परहेज करना
👉गाजर न खाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीचीनी/ स्वाद अनुसार ज्यादा जा कम कर सकते है
  3. 1/2 कटोरीबटर
  4. 1-2 चुटकीनमक
  5. 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1/3 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1/2 कपदूध
  8. जरूरत अनुसार क्रीम
  9. नमक कड़ाई में डालने के लिए
  10. 2-4बूँद स्ट्रॉबेरी एसेंस
  11. 1चम्मचपिंक कलर
  12. मिल्क शेक :-
  13. 1 कपदूध
  14. 1-2 चम्मच रुआफज़ा
  15. 5-7बादाम पीसे हुए
  16. 2-4आइस क्यूब

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आप एक कटोरी में आटा डाल ले और 1/2 कटोरी चीनी का चुरा ले |बटर और स्ट्रॉबेरी एसेंस

  2. 2

    अब आप एक बाउल ले | उसमें बटर को मेल्ट करके बाउल में डाल ले | फिर आप उसमें चीनी का चुरा डाल कर अच्छे से मिला ले |

  3. 3

    अब आप इसमें आटा, बेकिंग पाउडर,स्ट्रॉबेरी एसेंस और बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिला ले | फिर इसको दूध डाल कर इसका आटा गूंद ले |फिर आप आटे को 10-15 मिनट के लिए डक कर रख दे |

  4. 4

    अब आप आटे से अपनी मन पसंद शेप दे कर कुकीज़ को बना ले | मैंने इस आटे से कुकीज़ को अक्टूबर शेप में लिखा है | मैंने कुकीज़ की शेप हाथ और चाकू से बनाई है |ये मैंने ब्रैस्ट कैंसर की अवेर्नेस के लिए रेसिपी बनाई है |फिर आप कुकीज़ को स्टील की प्लेट के ऊपर होमेफोइल लगा कर उसके ऊपर कुकीज़ रख दे |

  5. 5

    अब आप एक कड़ाई ले | उसमें आप नमक डाल कर उसके ऊपर स्टील का स्टैंड रख दे | फिर कड़ाई को डक कर मेडियम फ्लेम पर गर्म कर ले |फिर आप कुकीज़ की प्लेट को कड़ाई में रख दे | फिर आप कड़ाई को 15-20 मिनट मेडियम फ्लेम पर बेक करें |

  6. 6

    ऐसे ही आप सारी कुकीज़ को बेक कर ले | आपकी कुकीज़ बन कर त्यार है |

  7. 7

    अब आप एक कटोरी ले | उसमें आप क्रीम और पिंक कलर डाल कर मिक्स कर ले |फिर आप इस क्रीम को पोली बैग से बनाये गये कौन में डाल कर कुकीज़ के ऊपर लगा दे |

  8. 8

    सबसे पहले आप शेकर में 1 कप दूध, पिसे हुए बादाम और रुआफज़ा डाल कर शेक कर ले |फिर आप इसके ऊपर आइस क्यूब डाल कर ठंडा ठंडा सर्वे करें |

  9. 9

    आपकी पिंक कुकीज़ और मिल्क शेक रेसिपी बन कर त्यार है | अब आप इसे सर्वे कर सकते है |😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

कमैंट्स (17)

Aavi
Aavi @cook_23424363
Wow Concept and Good for Spreading Awareness👌🏻

Similar Recipes