अजवाइन की कचौड़ी (ajwain ki kachodi recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. 3 चम्मचघी
  4. 1/4 चम्मचकाला नमक
  5. 1/4 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे में घी नमक सोडा अजवाइन डाल कर मुट्ठी बनने तक मोम बना ले।

  2. 2

    आटे को अच्छे से सॉफ्ट गुद ले

  3. 3

    आटे को छोटा-छोटा लोई बनाकर अलका मोटा बेल लें।

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई को चढ़ाएं उसमें तेल डालें तेल गर्म हो जाए तब बेले हुए कचौड़ी को डालकर हल्का गोल्डन ब्राउन फ्राई करके निकाल ले सारे फ्राई करके गैस को बंद कर दें।उसके बाद प्लेट में निकाल कर सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes