मेथी की खिचड़ी (Methi ki khichdi recipe in Hindi)

Aparna Jain
Aparna Jain @cook_25646442
कोटा राजस्थान
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामचावल
  2. 50 ग्राममूंग की दाल
  3. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मच राई
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 2 चम्मचघी या तेल
  8. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 2बड़े आलू
  10. 2-3 चम्मचनींबू का रस
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  12. 12-15मीठी नीम

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दाल चावल को धोकर आधा घंटा भिगोएंगे ।

  2. 2

    फिर कुकर में पानी गर्म करेंगे। एक तरफ कढ़ाई में घी या तेल डालेंगे। गर्म होने पर राई जीरा व सारे मसाले डालेंगे। फिर आलू हरी मिर्ची डालेंगे । पानी के उबलने के बाद दाल चावल डालेंगे।

  3. 3

    जब अच्छी वाली उबाली आ जाएगी,तब कुकर का ढक्कन बंद करेंगे। 4-5 सिटी लेंगे।

  4. 4

    जब कुकर ठंडा हो जाएगा । तब कुकर खोलेंगे । नींबू का रस डालेंगे। चावल को हीलाएंगे।

  5. 5

    गरम गरम परोसें घी डालकर। आखरी में कसूरी मेथी ऊपर से भूरके। इससे स्वाद ज्यादा अच्छा लगेगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Jain
Aparna Jain @cook_25646442
पर
कोटा राजस्थान

Similar Recipes