खिचड़ी (khichadi recipe in hindi)

Anita Dubey
Anita Dubey @cook_26391210
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी मूंग दाल
  2. 1 कटोरी चना दाल
  3. 1 कटोरी अरहर दाल
  4. 1.5 कटोरी चावल
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  7. 1 चम्मचलौकी
  8. 1बैंगन
  9. 1आलू
  10. कर रोए
  11. 1टमाटर
  12. 2मिर्ची
  13. 1 चम्मचहरा धनिया
  14. 4-5लहसुन
  15. 1अदरक
  16. 1 चम्मचहींग
  17. 1 चम्मचनमक
  18. 1 चम्मचहल्दी
  19. 1 चम्मचसूखा खड़ा मिर्च
  20. 1 चम्मचराई जीरा
  21. 5-6मेथी
  22. 3 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले बराबर बराबर मात्रा में डालने उसे मिलाकर एक कटोरी में डालें दो कटोरी चावल ने चावल और दाल को मिला दे और धोकर थोड़ी देर रख दे फिर एक कढ़ाई में तेल ले सिर्फ पर जीरा सूखी खड़ी मिर्च गरम मसाला डालें फिर थोड़े समय बाद लहसुन अदरक हरी मिर्च डालें फिर प्याज़ डालें थोड़ा उसे सुनहरा होने दे

  2. 2

    फिर कटी हुई सब्जियां डालें उन्हें भी सुनहरा होने दे फिर मिले हुए दाल और चावल उसके ऊपर डालें रोने मिला दे फिर उन्हें सुनहरा होने दे जब वह खिल जाए फिर तब उस पर हल्दी नमक थोड़ा-थोड़ा गरम मसाला डालें और फिर उसे से के

  3. 3

    फिर उसके ऊपर पानी डालें फिर उसे कुकर में डालकर सिटी दे दे दो से तीन सिटी हो जाए उसे उतारे कुकर को खोल कर देखें अगर खिचड़ी पक गई हो फिर उस पर हींग का तड़का दें और चला दे

  4. 4

    फिर उसे प्लेट पर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anita Dubey
Anita Dubey @cook_26391210
पर

Similar Recipes