स्टीमड स्वीट कॉर्न पुलाव(Steamed sweet corn pulao recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4से5 सर्विंग
  1. 2- चम्मच मक्खन
  2. 1- चम्मच अदरक लहसुन और हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1- प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1-चम्मच जीरा
  5. 2- लौंग
  6. 2- छोटी इलायची
  7. 1- तेजपत्ता
  8. 2- कप चावल
  9. 1- कप स्वीट कॉर्न
  10. 1- चम्मच नींबू का रस
  11. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े पतीले में 5 से 6 कप पानी डालकर उसमेंलौंग, इलायची, तेजपत्ता डाले। पानी में एक उबाल आने दें और चावल डालकर सॉफ्ट होने तक पका लें। चावल 80% परसेंट पकने पर उससे एक छन्नी में निकाल लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई ले उसमें दो चम्मच मक्खन गर्म करें। मक्खन गर्म होने पर जीरा डालें। जीरा हल्का सा ब्राउन हो जाए उसमें अदरक लहसुन हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालकर भून लें। प्याज डालें प्याज़ को हल्का गुलाबी करें। स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। स्वीट कॉर्न डालकर आधा कप पानी डालें और ढककर 5 मिनट पका लें।

  3. 3

    पानी में हल्का सा उबाल आने पर पके हुए चावल डालकर अच्छे से मिक्स करें और 2 मिनट के लिए ढक दें। 2 मिनट बाद बारीक कटा हुआ कड़ी पत्ता और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें। हमारे स्टीमड स्वीटकॉर्न पुलाव बनकर तैयार हैं। उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई होगी। आप भी इसे ट्राई करें धन्यवाद Sumanjali Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes