मीठी बूंदी

Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378

#Tyohar
मीठी बूंदी, बेसन की छोटी मीठी कुरकुरी तली हुई गेंदें होती हैं जिन्हें चीनी की चाशनी में मीठा किया जाता है। भारतीय त्योहारों के दौरान, कई मिठाइयाँ बनाई जाती हैं और स्वीट बूंदी उन सभी में से एक है जो मुझे पसंद है।

मीठी बूंदी

#Tyohar
मीठी बूंदी, बेसन की छोटी मीठी कुरकुरी तली हुई गेंदें होती हैं जिन्हें चीनी की चाशनी में मीठा किया जाता है। भारतीय त्योहारों के दौरान, कई मिठाइयाँ बनाई जाती हैं और स्वीट बूंदी उन सभी में से एक है जो मुझे पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 minute
4 सर्विंग
  1. 2कप बेसन
  2. 3कप चीनी
  3. 7-8इलायची का पाउडर
  4. तलने के लिए घी
  5. 1/2कप पानी
  6. स्वाद अनुसार नमक
  7. चुटकी सा बेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

35 minute
  1. 1

    बेसन को छानकर बर्तन में निकाल लें.

  2. 2

    घोल बनाने के लिए, बेसन में आधा कप पानी,नमक,बेकिंग सोडा मिलाकर, गाढ़ा घोल बना लें.

  3. 3

    अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल को पतला कर ले. घोल इतना गाढ़ा होना चाहिए कि जब छलनी के ऊपर रखा जाय तो वह बूंद-बूंद करके इसके छेद से गिरे.

  4. 4

    बेसन के घोल में गुठलियां नहीं रहनी चाहिए. घोल को 5-6 मिनट तक या घोल के एकदम चिकना होने तक फेंट लें.
    - त्योहार घोल को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें.

  5. 5

    एक बर्तन में चीनी और डेढ़ कप पानी डालकर चाशनी बनने के लिए आंच पर रखें.
    - उबाल आने पर, गैस को बांध कर दे,हम चासनी को एक तार या दो तार नहीं बनानी है.

  6. 6

    भारी तले की चौड़ी कढ़ाही में घी डालकर गर्म होने के लिए रखें. जब यह अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसमें घोल की एक बूंद डालकर पता लगा लें कि यह गर्म हुआ है या नहीं.

  7. 7

    बूंदी बनाने के छलनी को घी के थोड़ा ऊपर रखें और बेसन के घोल के 2 बड़े चम्मच इसके के ऊपर डालकर बूंदी छानते जाएं.

  8. 8

    छलनी को थोड़ा-थोड़ा हिलाते जाएं जिससे घोल छलनी से होकर कड़ाही में गिरते जाए.
    - बूंदी वाली छलनी को घी के ऊपर से उठाइये, बूंदी को कड़छी से घी में हिलाया जा सकता है. इसके हल्का सा रंग बदलने और कुरकुरे होने पर,निकाल लें.

  9. 9

    कड़ाही से बूंदी निकालकर चाशनी में डालते जाएं और हल्का सा दबाते जाएं. 1-2 मिनट के बाद बूंदी चाशनी से निकाल लें.
    - आपकी बूंदी तैयार है इसे चाहे तो ऐसे ही खाएं या फिर इसके लड्डू बना सकते हैं. इस बूंदी को 3-4 हफ्ते तक कंटेनर में रख सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378
पर
The secret to being a good chef is to make a soulful connection with your ingredients. 
और पढ़ें

Similar Recipes