जीरो आयल वेज मसाला पुलाव

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#GA4 #week8 #pulao
आजकल लोग डाइट प्लान मे तेल खाने से परहेज करते है लेकिन घर के खाने का स्वाद अच्छा होना पड़ता तो ऐसे मे स्वाद और सेहत के लिए मैंने जीरो आयल वेज मसाला पुलाव बनाया है और मै अक्सर ऐसे ही बनाती हूँ और परिवार मे सभी मजे से खाते है

जीरो आयल वेज मसाला पुलाव

#GA4 #week8 #pulao
आजकल लोग डाइट प्लान मे तेल खाने से परहेज करते है लेकिन घर के खाने का स्वाद अच्छा होना पड़ता तो ऐसे मे स्वाद और सेहत के लिए मैंने जीरो आयल वेज मसाला पुलाव बनाया है और मै अक्सर ऐसे ही बनाती हूँ और परिवार मे सभी मजे से खाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1+1/2 कप मिक्स कटी सब्जियाँ फ़ूलगोभी,पत्ता गोभी, आलू, शिमलामिर्च
  3. 1प्याज़ स्लाइस मे कटा हुआ
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक हरीमिर्च मिक्स पेस्ट
  5. 2मीडियम टमाटर
  6. 1/2 छोटी चम्मचतेल
  7. 1तेज पत्ता, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, 2 लौंग, इलायची, थोड़े से जीरा
  8. 1 कटोरीपनीर कद्दूकस करके या वैसे ही हाथ से थोड़ा मसला हुआ
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पावडर /स्वादनुसार
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पावडर
  11. गरम मसाला या पुलाव मसाला स्वादनुसार
  12. 10-12काजू
  13. 10-12फल्लीदाना (मूँगफली)
  14. थोड़ी धनिया पत्ती कटी हुई
  15. नमक स्वादनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को 2-3 बार पानी से धोकर 15-20 मिनट के लिए उसमे पानी डालकर रख दे, और मिक्सी मे टमाटर को पीसकर उसकी प्यूरी बना ले, सभी सब्जियों को काटकर, मिलाकर, पानी से धोकर छलनी मे निकाल ले

  2. 2

    गैस पर कुकर गरम करने रखे, और धीमी आंच करके उसमे 1/2 छोटी चम्मच तेल डाले और उसे गरम होने दे, तेल गरम होने पर उसमे तेजपत्ता, जीरा, लौंग, दालचीनी, इलायची डाले और चम्मच से चलाते हुए तड़काये, अब लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और धीमी आंच पर ही 1 मिनट सेके फिर कटी हुई सब्जियाँ डाले और 2 मिनट चम्मच से चलाते हुए पकने दे

  3. 3

    अब हल्दी पावडर और काजू, फल्लीदाने डाले सबको अच्छे से मिलाये 1 मिनट होने दे फिर लाल मिर्च पावडर, थोड़ा सा नमक डाले मिलाये, फिर टमाटर की प्यूरी डाले सबको अच्छे से मिलाये 2 मिनट मीडियम आंच पर पकाये

  4. 4

    फिर 1+1/2 कप पानी डाले, नमक और गरम मसाला डाले सबको मिलाये और उसमे उबाल आने दे पानी मे उबाल आने लगे तो चावल डाले

  5. 5

    और मिलाकर कुकर का ढक्कन लगाये, सिम टू मीडियम आंच पर 1 सीटी करें, 1सीटी होने के बाद कुकर को ठंडा होने दे, फिर ढक्कन खोलकर उसमे पनीर और धनिया पत्ती डाले मिलाये और गरम गरम सर्व करें

  6. 6

    नोट :- आपके पास यदि गाजर और मटर हो तो वो भी मिला सकते है, आपकी पसंद की सब्जियाँ डालकर बनाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स (8)

Similar Recipes