राजस्थानी शाही गट्टा पुलाव (rajasthani shahi bhutta pulao recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

गट्टा पुलाव रेसपी बहुत ही प्रसिद्ध राजस्थानी डिश है। राजस्थान में त्यौहारों के ख़ास अवसर पर चावल की जगह गट्टे का पुलाव बनाया जाता है। इस पुलाव का स्वाद इसमें पड़े मसाले और बेसन के गट्टों के कारण आता हैं। इसलिए इस पुलाव का स्वाद खाने में अन्य पुलाव रेसपी से ज़्यादा स्वादिष्ट लगता है।

#GA4
#Week8
#Pulao

राजस्थानी शाही गट्टा पुलाव (rajasthani shahi bhutta pulao recipe in Hindi)

गट्टा पुलाव रेसपी बहुत ही प्रसिद्ध राजस्थानी डिश है। राजस्थान में त्यौहारों के ख़ास अवसर पर चावल की जगह गट्टे का पुलाव बनाया जाता है। इस पुलाव का स्वाद इसमें पड़े मसाले और बेसन के गट्टों के कारण आता हैं। इसलिए इस पुलाव का स्वाद खाने में अन्य पुलाव रेसपी से ज़्यादा स्वादिष्ट लगता है।

#GA4
#Week8
#Pulao

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 min
4+
  1. गट्टा बनाने के लिये
  2. 1 कपबेसन
  3. 2-3 चम्मचदही
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मचसाबुत धनिया (दरदरा)
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 चम्मचअजवाइन
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. पुलाव के लिये
  12. 1 कपबासमती चावल
  13. 2 बड़े चम्मचघी
  14. 2बारीक कटा हुआ प्याज़
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1-2लम्बाई में कटे हरी मिर्च
  17. 1 चम्मचकद्दूकस अदरक
  18. 1/2 चम्मचहल्दी
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. 4लौंग
  21. 8-10काली मिर्च
  22. 2बड़ीइलायची
  23. 1 टुकड़ादालचीनी
  24. 2तेजपत्ता
  25. 15-20काजू
  26. 2 बड़े चम्मचकिशमिश
  27. स्वादानुसारनमक
  28. 2 चम्मचहरा धनिया
  29. 1/4 कपमटर

कुकिंग निर्देश

30-40 min
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे पानी में
    भिगो कर रख देंगे।

  2. 2

    एक बड़े पतीले में पानी डालकर उबाल आने पर
    चावल और हल्दी डालकर 80% पकाकर फिर
    गैस बन्द कर देंगें।

  3. 3

    अब एक छलनी पर डाल कर सारा पानी निकल
    चावल को एक तरफ रख देंगें।

  4. 4

    गट्टा बनाने के लिये
    अब बेसन को छान कर सभी मसाले,दही और
    तेल डालकर हाथ से अच्छी तरह मिला लेंगें।

  5. 5

    फिर पानी की सहायता से रोटी जैसा आटे की
    तरह नरम आटा गूथ लेंगें।

  6. 6

    आटे को चार -पांच भागों में बांटकर दोनों हाथों
    से लम्बे लम्बे रोल बना लेंगें।

  7. 7

    एक पतीले में पानी डालकर गरम करके उबाल
    आने पर बेसन के रोल डाल कर 10-12
    मिनिट तक तेज गैस पर उबलने देंगें ।

  8. 8

    गैस बन्द करके पानी से निकाल कर रोल को
    ठंडा होने पर चाकू से पतले पतले गट्टे काट लेंगे।

  9. 9

    अब लौंग, काली मिर्च औरइलायची के दाने छील
    कर दरदरा कूट लेंगें।

  10. 10

    एक कढ़ाई में घी गरम करके हींग, अजवाइन,
    राई, जीरा डाल देंगें।

  11. 11

    जीरा भुनने के बाद, तेज पत्ता, दरदरा कूटा हुआ
    मसाला डालकर एक मिनट हल्का सा भूनेंगें।

  12. 12

    फिर हरी मिर्च,मटर और कद्दूकस किया हुआ
    अदरक डाल कर 1 मिनिट और भूनेंगें।

  13. 13

    अब बारीक कटा हुआ प्याज़ काजू और किशमिश डाल
    कर सुनहरा होने तक भूनेंगें।

  14. 14

    अब गट्टे डाल कर 5 मिनिट तक भूनेंगें।

  15. 15

    अब इसमें हल्दी और लाल मिर्च डालकर
    मिलायेंगे।

  16. 16

    अब इन गट्टों में पके हुये चावल डालकर
    मिलाकर गैस बन्द कर देंगे।

  17. 17

    अब बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल देंगें।

  18. 18

    राजस्थानी गट्टा पुलाव तैयार है।

  19. 19

    पुलाव को सर्विंग बाउल में निकाल कर हरा
    धनिया काजू और किशमिश डाल कर सजायेगें।

  20. 20

    गरमा गरम गट्टा पुलाव दही,कढ़ी या रायता के
    साथ परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes