रोज़ डिलाइट बर्फी

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#tyohar
दीपावाली के त्योहार पर हम सभी तरह तरह के पकवान बनाते हैं.आज मैंने गुलाब की खुशबू लिए हुए रोज़ डिलाइट बर्फी बनाई हैं.रोज़ डिलाइट बर्फी में मेवा,पिस्ता, मावा ,डेसिकेटेड नारियल ,गुलाब की पंखुड़ियां मिला कर बनाया हैं. मैंने इसमें खुशबू के लिए रोज एसेंस भी डाला हैं . यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती हैं और इसे हम उपवास में भी खा सकते हैं .इसे बनाना आसान है और यह जल्दी ही बन जाती हैं .

रोज़ डिलाइट बर्फी

#tyohar
दीपावाली के त्योहार पर हम सभी तरह तरह के पकवान बनाते हैं.आज मैंने गुलाब की खुशबू लिए हुए रोज़ डिलाइट बर्फी बनाई हैं.रोज़ डिलाइट बर्फी में मेवा,पिस्ता, मावा ,डेसिकेटेड नारियल ,गुलाब की पंखुड़ियां मिला कर बनाया हैं. मैंने इसमें खुशबू के लिए रोज एसेंस भी डाला हैं . यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती हैं और इसे हम उपवास में भी खा सकते हैं .इसे बनाना आसान है और यह जल्दी ही बन जाती हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
8-10 पीस
  1. 250 ग्राममावा
  2. 1/2 कपगुलाब की पंखुड़ियां
  3. 3 चम्मचडेसिकेटेड नारियल
  4. 4 चम्मचचीनी या स्वाद के अनुसार
  5. 3-4 चम्मचदूध
  6. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 12-15पिस्ता
  8. 1बूंद रोज एसेन्स
  9. 1 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बर्फी बनाने के लिए सर्वप्रथम मावा लें.मावा अगर हार्ड हैं तो उसे क्रम्बल कर लें और पिस्ता को बारीक काट लें.

  2. 2

    पैन को हल्का घी से ग्रीस कर धीमी आंच पर मावा को भूनें. चित्रानुसार हमें तब तक भूनना हैं जब तक कि वह स्मूथ नहीं हो जाता. अब मावा में स्वाद के अनुसार चीनी और इलायची पाउडर डालें और चीनी मेल्ट होने तक पकाएं.

  3. 3

    अब डेसिकेटेड नारियल और दूध डालकर पकाएं.दूसरी तरफ किसी ट्रे या थाली को घी से ग्रीस कर रखें.जब मिश्रण गाढ़ा होकर जमाने लायक हो जाए तो गैस ऑफ कर दें. बर्फी के मिश्रण को स्पैटूला की मदद से प्लेन करते हुए फैलाए, जिससे बर्फी का आकार अच्छा आएं. अब बर्फी पर रोज के पैट्लस और पिस्ता डालकर स्पैटुला से हल्का प्रेस करें.

  4. 4

    बर्फी को अपने मनचाहे आकार में चाकू की मदद से काट लें.

  5. 5

    बर्फी को 1 घंटे सेट होने के लिए रखें.

  6. 6

    गुलाब की खुश्बू लिए रोज़ डिलाइट बर्फी तैयार हैं.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes